हौथी बागियों ने ‘ड्रोन्स’ हमला करके सौदी के हथियारों को लक्ष्य किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध – जेद्दाह और मक्का शहर पर हौथी बागियों से हो रहे मिसाइल हमलें नाकामयाब करने के बाद सिर्फ २४ घंटों में हौथी बागियों ने सौदी अरब पर फिर से हमला किया| सौदी के नजरान हवाई अड्डे के निकट हथियारों के भंडार पर ‘हथियारी ड्रोन्स’ के जरिए यह हमला होने की जानकारी सामने आ रही है| सौदी यंत्रणा ने यह हमलें होने की बात का समर्थन किया है| पर, इस हमलें में हुई जानोमाल के नुकसान के बारे में बात करने से सौदी की यंत्रणा ने इन्कार किया है| हौथी बागियों ने ‘हथियारी ड्रोन्स’ की सहायता से हमला करने की यह पिछले आठ दिनों में दुसरी घटना है|

येमन-सौदी सीमापर स्थित नजरान शहर के हवाई अड्डे के निकट हथियारों के भंडार पर मंगलवार की सुबह ड्रोन्स हमलें किए गए, यह जानकारी हौथी बागियों के ‘अल मसिराह’ इस समाचार चैनल ने दी है| इस हमले के लिए ‘कासेफ-२के ड्रोन’ का इस्तेमाल किया गया, यह जानकारी वर्णित समाचार चैनल ने दी| सौदी अरब की अधिकृत वृत्तसंस्था ‘सौदी प्रेस एजन्सी’ ने भी इन हमलों के समाचार का समर्थन किया है और नजरान में हौथी बागियों ने हमला करने की जानकारी दी|

हौथी बागियों से किए जा रहे इन हमलों को सटिक जवाब देने का इशारा सौदी लष्कर के प्रवक्ता कर्नल तुर्कि अल मलिकी इन्होंने दी| इसके पहले हौथी बागियों ने किए ऐसे हमलों के बाद सौदी ने येमन में हौथी बागियों के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमलें किए थे| नजरान में अमरिकी गुप्तचर अधिकारियों का पथक सक्रिय होने की जानकारी है| इस वजह से हौथी बागियों ने किया हमला ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हुआ है|

पिछले सप्ताह में हौथी बागियों ने सौदी के अहम ‘ऑइल प्लैटफॉर्म्स’ पर हमलें किए थे| सौदी ने भी इन हमलों की जानकारी स्वीकारी थी| लेकिन, इन हमलों की जगह कौन सी थी या इन हमलों में कितना नुकसान हुआ, इस बारे में जानकारी देने से इन्कार किया था| दो महीनों पहले हौथी बागियों ने विस्फोटकों से भरें ड्रोन्स की सहायता से सौदी में हमलें किए थे| हौथी बागियों ने यह ड्रोन्स ईरान से प्राप्त किए है, इससे जुडे सबुत सौदी और अमरिका ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखे थे|

उसके बाद सोमवार के दिन येमन से हौथी बागियों ने किया मिसाइल हमला सौदी अरब ने नाकामयाब दिया था| सौदी अरब में जेद्दाह और मक्का इन शहरोंपर हौथी बागियों ने बैलस्टिक मिसाइल गिराने की कोशिश की थी| हौथी बागियों ने बागियों ने सौदी अरब एवं संयुक्त अरब अमिराती में अहम शहर एवं ठिकानों को लक्ष्य करने की धमकी दी है| सौदी पर २४ घंटों में हुए दो ड्रोन हमलें उसी धमकी का हिस्सा होने की बात दिख रही है|

येमन में हौथी बागियों को ईरान से सहायता प्राप्त हो रही है और पिछले कुछ दिनों में खाडी क्षेत्र में बने तनाव के बीच ईरान इन बागियों की सहायता से सौदी और सौदी के मित्रदेशों को लक्ष्य करेगा, यह आशंका व्यक्त की जा रही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.