सौदी ईरान के खतरे का सामना करेगा – सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/दोहा – ‘हम खाडी क्षेत्र में युद्ध नही चाहते| लेकिन हमारी जनता, सार्वभूमता, सौदी की सुरक्षा और हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए सौदी किसी भी खतरें का सामना करने के लिए तैयार है, यह भी सच्चाई है’, यह घोषणा सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने किया| पिछले महीने से ईंधन टैंकर्स पर हो रहे हमलों के लिए ईरान और ईरान से जुडी आतंकी संगठन जिम्मेदार होेने का आरोप क्राउन प्रिन्स मोहम्मद ने किया| सौदी के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी ईरान के विरोध में कडी भूमिका लेने की जरूरत होने का निवेदन प्रिन्स सलमान ने किया|

‘जापान के प्रधानमंत्री एबे शिंजो ईरान की यात्रा पर होते हुए दो ईंधन टैंकर्स पर हमलें हुए थे| इनमें से एक टैंकर जापान का था| इस हमले के जरिए ईरान की हुकूमत ने जापान के प्रधानमंत्री का कडा अपमान किया है’, यह आलोचना क्राउन प्रिन्स मोहम्मद ने की| ओमान की खाडी में दो ईंधन टैंकर्स और महीना पहले फुजैराह बंदरगाह के निकट चार टैंकर्स पर हुए हमलों के लिए ईरान और ईरान से जुडी आतंकी संगठन जिम्मेदार होने की फटकार प्रिन्स मोहम्मद ने लगाई| ईरान की हुकूमत के जरिए नियंत्रित हो रहे गुट यह हमलें करवा कर खाडी क्षेत्र में अस्थिरता का निर्माण करने की कोशिश में होने की बात सौदी के क्राउन प्रिन्स ने एक समाचार पत्र के साथ की बातचीत के दौरान कही|

इन हमलों की वजह से पर्शियन खाडी से दुनियाभर में पहुंच रहे ईंधन टैंकर्स की सुरक्षा खतरें में गिरी है, यह दावा प्रिन्स मोहम्मद इन्होंने किया| ईरान और ईरान से जुडे गुटों की वजह से ईंधन टैंकर्स, खाडी के मित्रदेश या सौदी की सार्वभूमता एवं जनता की सुरक्षा खतरें में आती है तो सौदी शांत नही बैठेगा, यह सौदी के क्राउन प्रिन्स और रक्षामंत्री मोहम्मद ने कहा| साथ ही ईंधन टैंकर्स की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान के विरोध में खडा होना होगा, यह मांग भी प्रिन्स मोहम्मद ने की| सौदी के ईंधनमंत्री खालिद फलिह इन्होंने भी ईंधन की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई जरूरी है, ऐसा कहा|

इस दौरान दो दिन पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ईरान के विरोध में युद्ध नही चाहिए, फिर भी अमरिका शांत नही रहेगी, यह धमकाया था| ईंधन टैंकर्स पर हो रहे हमलों के पीछे ईरान होने की बात उजागर हो रही है और ऐसे में अमरिका ईरान के साथ बातचीत कर नही सकती, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने स्पष्ट किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.