सौदी के हवाईअड्डे पर हौथी बागियों के ड्रोन हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैरो – येमन के हौथी बागियों ने सौदी अरब के विरोध में संघर्ष तेज किया है| सौदी की सेना से इस्तेमाल किए जा रहे ‘जिझान’ हवाई अड्डे पर ड्रोन्स के हमलें करके सौदी का बडा नुकसान करने की घोषणा भी हौथी बागियोंने की| हौथी बागियों के इस हमले में एक सौदी सैनिक और चार कान्ट्रैक्ट सैनिक मारे जाने की जानकारी ईरान से जुडी समाचार चैनल ने दी है| कुछ घंटे पहले ही सौदी में २० लष्करी चौकियों पर कब्जा करने का दावा हौथी बागियों ने किया था| वही पिछले महीने में सौदी के ईंधन टैकर और ईंधन पाईप लाईन पर हुए हमलों की जिम्मेदारी हौथी बागियों ने स्वीकारी थी|

ईरान समर्थक हौथी बागियों से जुडे एक समाचार चैनल ने यह ऐलान किया| हौथी बागियों ने किए इस हमले का दिन घोषित किया गया नही है| लेकिन, जिझान हवाई अड्डे पर तैनात सौदी के लष्करी ड्रोन्स की टुकडी पर यह हमलें किए गए| बंकर्स में रखे यह ड्रोन्स नष्ट करने के लिए हौथी बागियों ने ड्रोन्स का ही इस्तेमाल करने की जानकारी वर्णित समाचार चैनल ने दी है| हौथी बागियों के इस ड्रोन हमलों में एक सौदी का सैनिक और चार कांट्रैक्ट सैनिक मारे जाने की बात इस चैनल ने कही|

हौथी बागियों से जुडी इस समाचार चैनल ने प्रसिद्ध की हुई हमलों की जानकारी को लेकर सौदी के प्रशासन ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| लेकिन, सौदी की अधिकृत वृत्तसंस्था ‘एसपीए’ ने दी हुई जानकारी के नुसार येमन की सीमा के निकट जिझान हवाई अड्डे पर हुए हमलें में सौदी का सैनिक मारा जाने की बात कही है| इसके पहले भी हौथी बागियों ने सौदी पर हमलें करने के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था| इससे जुडी खबरें सौदी ने प्रसिद्ध की थी|

पिछले महीने में ‘रेड सी’ के निकट सौदी की ईंधन पाईपलाईन पर भी ड्रोन हमलें करने की बात हौथी बागियों ने स्वीकार की थी| वही, उससे पहले हौथी बागियों ने अपने लष्करी अड्डे पर ड्रोन हमलें करने की जानकारी सौदी ने दी थी| सौदी ने हौथी बागियों के इन ड्रोन्स के फोटो अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के सामने रखे थे| साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ हौथी बागियों के विरोध में कडी कार्रवाई करें, यह मांग भी रखी थी| साथ ही ईरान हौथी बागियों को हमलावर ड्रोन की सप्लाई कर रहा है, यह आरोप सौदी ने रखा था| ईरान से प्राप्त हो रहे हथियारों के बल पर ही हौथी बागी सौदी और अन्य अरब देशों के साथ संघर्ष कर रहे है, यह दावा सौदी एवं अरब मित्रदेशों ने किया है| लेकिन, ईरान ने यह सभी आरोप ठुकराए है|

इस दौरान ईरान ने सीरिया, इराक, येमन और खाडी क्षेत्र के अपने सहायक आतंकी संगठनों का इस्तेमाल करके खाडी क्षेत्र में अस्थिरता बनाने की कोशिश शुरू की है, यह आरोप अमरिका ने किया है| ऐसी स्थिति में अमरिका ने पर्शियन खाडी में बडी मात्रा में लष्करी तैनाती भी की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.