जर्मनी इस्रायल से हवाई सुरक्षा यंत्रणा और ड्रोन्स खरीदेगा

germany-israel-drones-1बर्लिन/जेरूसलम – रशिया-यूक्रैन युद्ध की वजह से सतर्क हुए यूरोपिय देशों ने अतिप्रगत रक्षा सामान खरीदने की गतिविधियॉं शुरू की हैं| जर्मनी ने इस्रायल से अतिप्रगत ‘ऐरो ३’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा एवं मिसाइलों से लैस ड्रोन्स खरीदने ता निर्णय लिया है| इसी बीच, चेक गणतंत्र ने इस्रायल से राड़ार यंत्रणा खरीदी है| इसके अलावा इस्रायल की सरकार के इन्कार के बाद यूक्रैन ने हथियार खरीदने के लिए सीधे इस्रायली कंपनी के साथ संपर्क करने की खबरें हैं|

यूक्रैन का युद्ध सातवें हफ्ते में है और रशिया ने अपनी सीमा के पास ‘इस्कंदर’ मिसाइल तैनात किए हैं| रशियन सेना की यह तैनाती यूरोपिय देशों की चिंता बढ़ानेवाली है| यूरोप के अधिकांश अहम शहर इस इस्कंदर मिसाइलों के दायरे में आते हैं| रशिया ने यूक्रैन में इन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है और काफी ऊंची उड़ान भरनेवाले मिसाइल्स को निशाना करने में यूक्रैन की हवाई सुरक्षा यंत्रणा नाकाम हुई है| इस पृष्ठभूमि पर यूरोपिय देश अपनी हवाई सुरक्षा मज़बूत करने के लिए अलग-अलग विकल्प तलाश रहे हैं|

रशिया के यूक्रैन पर हमलों के बाद अपने रक्षाखर्च में दो प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ोतरी करनेवाले जर्मनी ने भी इस्रायल से अतिप्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदने के लिए पूछताछ की थी| इस्रायली अखबार ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार जर्मनी ‘आयर्न डोम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदने के लिए उत्सुक है| लेकिन, इस्रायल ने जर्मनी को ‘ऐरो ३’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करने की तैयारी दिखाई है| इसकी वजह से पहली बार इस्रायल अपने अतिप्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा की दूसरे देश को बिक्री करेगा|

germany-israel-drones-2साथ ही जर्मनी अब इस्रायल से १४० हेरॉन ड्रोन्स भी खरीद रहा है| पिछले कई सालों की बातचीत के बाद जर्मन संसद की सुरक्षा संबंधित समिती ने इस्रायल से मिसाइलों से लैस ड्रोन्स खरीदने की अनुमति प्रदान की| १६ करोड़ ५० लाख डॉलर्स चुकाकर जर्मनी यह ड्रोन्स इस्रायल से खरीदेगा और अगले दो सालों में इन हेरॉन की तैनाती शुरू होगी, यह दावा किया जा रहा है| जर्मनी के रक्षाबल ने अब तक गश्त ड्रोन्स का ही इस्तेमाल किया था| भू-राजनीतिक गतिविधियों की वजह से जर्मनी ने हथियारों से लैस ड्रोन्स खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की है, ऐसा इस्रायली माध्यमों का कहना है|

यूरोप के चेक गणतंत्र ने ‘इस्रायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (एआईएस) कंपनी ने ‘मल्टि मिशन राड़ार’ यंत्रणा खरीदने का कारोबार किया है| इस्रायल के आयर्न डोम और डेविडस् स्लिंग जैसी हवाई सुरक्षा यंत्रणा के लिए इसी राड़ार का इस्तेमाल होता है| लड़ाकू विमान, ड्रोन्स, मिसाइल्स, रॉकेटस् एवं मॉर्टर्स को नष्ट करना इस यंत्रणा की वजह से मुमकिन होता है| यह राड़ार यंत्रणा युद्ध में परखी गई है और इसे नाटो की यंत्रणा से भी जोड़ा जा सकता है, ऐसा कहा जा रहा है|

अपनी अतिप्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा के लिए पहचाने जाने वाला इस्रायल यूक्रैन को इस युद्ध में हथियारों से सज्जित करे, अमरीका ने पिछले महीने यह मॉंग की थी| लेकिन, इस युद्ध में तटस्थ भूमिका अपनाने वाले इस्रायल ने यूक्रैन को हथियारों से सज्जित करने से स्पष्ट इन्कार किया था| इसके बाद यूक्रैन ने इस्रायली कंपनियों के साथ सीधे संपर्क किया है और हथियार खरीदने के लिए आवश्यक गतिविधियॉं शुरू करने की खबरें प्राप्त हो रही हैं| इस्रायली अखबार ने यह जानकारी सार्वजनिक की है, फिर भी इसकी अब तक अधिकृत पुष्टी नहीं हुई है|

इसी बीच अफ़गानिस्तान से गैरज़िम्मेदार पद्धति से हुई सेनावापसी, ईरान के साथ किया जानेवाला संभावित परमाणु समझौता और यूक्रैन युद्ध की वजह से अमरीका का भरोसा खोनेवाले अरब देशों ने भी इस्रायली हथियार और रक्षा सामान की खरीद के संकेत दिए हैं| यूरोपिय देश भी हवाई सुरक्षा यंत्रणा एवं अन्य सैन्य सामान के लिए इस्रायल की ओर जाने लगे हैं| इसका काफी बड़ा लाभ इस्रायली रक्षा सामान का निर्माण करनेवाली कंपनियों को मिलेगा| इस वजह से इस्रायल का प्रभाव अधिक बढ़ता दिखाई दे रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.