पनडुब्बी विरोधी युद्ध के लिए इस्रायल-यूएई करेंगे ड्रोन्स का निर्माण

UAE-Israelदुबई – इस्रायल और यूएई के बीच नए-नए रक्षा सहयोग स्थापित हो रहे हैं| दुबई एअर शो के अवसर पर इन दोनों देशों ने पनडुब्बी विरोधी युद्ध के लिए संयुक्त कोशिश से ड्रोन्स का निर्माण करने का ऐलान किया| इस्रायल और यूएई जंगी ड्रोन्स के अलावा कारोबारी क्षेत्र के लिए भी ड्रोन्स का निर्माण करेंगे|

इस्रायल की ‘आयएआय’ और ‘यूएई’ की ‘एज’ कंपनी ने गुरुवार के दिन इससे संबंधित समझौता किया| इसके अनुसार इस्रायल और यूएई ‘१७० एम’ नामक मानवरहित जहाज़ का निर्माण करेंगे| इस ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य एवं कारोबारी कामों के लिए करना भी मुमकिन होगा, ऐसा इन दोनों कंपनियों ने जारी की हुई जानकारी में कहा है| यह ड्रोन नियंत्रित या पूरी तरह से स्वयंचलित होगा, यह दावा किया जा रहा है|

जंगी मोर्चे पर समुद्री सुरक्षा की मुहिम, गोपनीय जानकारी प्राप्त करना एवं पनडुब्बी और समुद्री सुरंग नष्ट करने की क्षमता इन ड्रोन्स की होगी| कारोबारी स्तर पर समुद्री सतह का अध्ययन, प्रदूषण का स्तर ज्ञात करने के अलावा ईंधन और गैस खनन के लिए भी इस ड्रोन का इस्तेमाल हो सकता है|

बीते वर्ष किए गए अब्राहम समझौते के बाद इस्रायल और यूएई के बीच व्यापारी एवं लष्करी सहयोग बढ़ रहा है| कुछ दिन पहले रेड सी क्षेत्र में अमरीका समेत इस्रायल, यूएई एवं बहरीन के विध्वंसकों ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.