ताइवान पर कब्ज़ा पाने की चीन की मंशा जाहिर हैं – अमरीका की इंडो-पैसिफिक कमांड के पूर्व प्रमुख

वॉशिंग्टन – ताइवान में सेना उतारकर चीन बड़ा युद्ध छिड़ेगा नहीं। लेकिन, ताइवान पर कब्ज़ा पाने की चीन की मंशा बिल्कुल ही स्पष्ट हैं। ताइवान के लिए बने खतरे को अनदेखा करने की गलती अमरीका ना करे, ऐसा आवाहन अमरीका की इंडो-पैसिफिक कमांड के पूर्व प्रमुख एडमिरल हैरी हैरिस ने किया। अमरिकी जन प्रतिनिधि सदन की ‘आर्म्ड सर्विसेस कमेटी’ के सामने बोलते हुए एडमिरल हैरिस ने ताइवान की सुरक्षा पर गंभीरता से देखने की सलाह दी।

चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत और सेना अधिकारी स्पष्ट तौर पर ताइवान पर कब्ज़ा करने की धमकी दे रहे हैं। ताइवान की जनतांत्रिक समर्थक हुकूमत का तख्तापलट ने के संकेत चीन के अधिकारी दे रहे हैं। ऐसे में अमरिकी नेता, सेना अधिकारी और विश्लेषक ताइवान को चीन से बने खतरे पर ध्यान आकर्षित करके बायडेन प्रशासन से ताइवान की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.