चीन में उथल-पुथल के कारण एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के विकास दर में गिरावट आएगी – वर्ल्ड बैंक का अनुमान

बीजिंग – कोरोना की महामारी रोकने के लिए चीन की ‘ज़ीरो कोविड पॉलिसी’ की वजह से आर्थिक स्तर पर बड़ा नुकसान हुआ है और इसका असर एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के आर्थिक विकास दर पर पड़ा, ऐसा इशारा ‘वर्ल्ड बैंक’ ने दिया है। ‘ज़ीरो कोविड पॉलिसी’ की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई है और साल २०२२ में चीन का विकास दर महज़ २.८ प्रतिशत रहेगा, यह अनुमान भी वर्ल्ड बैंक ने व्यक्त किया है। वर्ल्ड बैंक की इससे पहले की रपट में चीन का विकास दर पांच प्रतिशत रहेगा, यह दावा किया गया था। लेकिन, अब इसे काफी कम किया गया है। चीन की इस हिरावट से एशिया-प्रशांत क्षेत्र को नुकसान पहुँचा है और इसका विकास दर भी ३.२ प्रतिशत तक सीमित रहने का अनुमान जताया गया है। इससे पहले यह पांच प्रतिशत रहने का अनुमान था।

चीन का विकास दर २०२२ के बाद २०२३ में भी पांच प्रतिशत से कम रहेगा, ऐसा वर्ल्ड बैंक ने अपनी रपट में कहा है। वर्ल्ड बैंक से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और एशियाई विकास बैंक ने भी चीन की अर्थव्यवस्था की भारी गिरावट का, अनुमान दर्ज़ किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.