ब्रिटेन की विध्वंसक को ईरान के ‘बॉम्ब बोट’ से खतरा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – पर्शियन खाडी में अतिरिक्त तैनाती करने के लिए रवाना हुई ब्रिटेन की ‘एचएमएस डंकन’ इस विध्वंसक को ईरान की ‘बॉम्ब बोट’ से खतरा बना है| ईरान से जुडे येमन के हौथी बागियों ने विस्फोटकों से भरा पोत ‘रेड सी’ में तैनात किया है| ब्रिटेन की विध्वंसक नजदिक पहुंचते ही रिमोट कंट्रोल की सहायता से विस्फोट करवा के ‘एचएमएस डंकन’ पर हमला करने की साजिश ईरान ने की है, यह दावा ब्रिटेन के माध्यम ने किया है|

ब्रिटेन के मरिन्स दल ने जिब्राल्टर की खाडी में अवैध ईंधन तस्करी कर रहे ईरान के ईंधन टैंकर पर कार्रवाई करने से ईरान क्रोधित हुआ है| पिछले हफ्ते में पर्शियन खाडी में ब्रिटेन के ईंधन टैंकर पर ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने हमला किया था| यह हमला नाकाम हुआ है, फिर भी अगले दिनों में ब्रिटेन के जहाजों पर ऐसे हमलें होते रहेंगे, यह धमकी ईरानी नेता दे रहे है| इस पृष्ठभूमि पर अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन ने पर्शियन खाडी के लिए अतिरिक्त विध्वंसक ‘एचएमएस डंकन’ रवाना की है|

लेकिन, यह विध्वंसक पर्शियन खाडी में दाखिल होने से पहले ही हौथी बागियों की सहायता से तबाह करने की तैयारी ईरान ने रखी है| इस संबंधी समाचार पर प्रतिक्रिया देने से ईरान अबतक दूर रहा है| लेकिन, इससे पहे हौथी बागियों ने सौदी अरब के ईंधन टैंकर पर टोर्पेडो छोडकर हमला करने की बात स्वीकारी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.