प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सत्ता पलट करने के लिए रक्षा मंत्री का षडयंत्र – ब्रिटीश समाचार पत्र का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंडन – ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विल्यमसन इन्होंने प्रधानमंत्री थेरेसा मे इनकी सत्ता पलट करके खुद को प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार बनाने के लिए षडयंत्र रचा है, यह दावा ब्रिटीश माध्यमों ने किया है| ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर अगले महीने में संसद में होने वाले मतदान के बाद थेरेसा मे इन्हें प्रधानमंत्री पद छोडने की नौबत का सामना करना होगा, यह संभावना है| इस पृष्ठभुमि पर रक्षा मंत्री के षडयंत्र की जानकारी सामने आना ध्यान आकर्षित कर रही है| रक्षा मंत्री ने रची साजिश की जानकारी सामने आ रही थी तभी ब्रिटेन की खुफिया यंत्रणाओं ने रशिया, और चीन से संबंध बनाए ३० सांसदों की सुचि तैयार की है, यह स्पष्ट होने से सनसनी निर्माण हुई है|

प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन्होंने पिछले दो महीनों में अपने नेतृत्व को बार बार चुनौती देने वाले हमले विफल करने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन अगले महीने में संसद में होनेवाला मतदान उनके लिए कसौटी साबित हो सकती है| मे की नेतृत्व में तैयार किए गये ‘ब्रेक्जिट’ समझौते को ब्रिटीश संसद में हो रहा विरोध लगातार बढ रहा है| सत्ता पक्ष के कम से कम १०० सदस्य प्रधानमंत्री मे का खुले तौर पर विरोध कर रहे है| इस वजह से अगले महीने संसद में होनेवाले चुनाव प्रक्रिया में प्रधानमंत्री मे को पराभव का सामना करना होगा, यह भी कहा जा रहा है|

मे इनके पराभव की आशंका ध्यान में रखकर सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने नेतृत्व पाने के लिए कोशिश शुरू की है| इसमें पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन, ‘ब्रेक्जिट’ विभाग के पूर्व मंत्री डॉसनिक राब, वर्तमान के विदेश मंत्री जेरेमी हंट और गृहमंत्री साजिद जाविद शामिल है| इन नेताओं का नाम चर्चा में है, तभी ब्रिटीश माध्यमों ने दिए समाचार की वजह से रक्षा मंत्री विल्यमसन इनका नाम भी यकायक चर्चा में आता दिखाई दे रहा है|

सत्ता पक्ष में ‘चीफ व्हिप’ का पद संभाल रहे गेविन विल्यमसन को पिछले वर्ष ही रक्षा मंत्री किया गया था| चुनाव के बाद मे प्रधानमंत्री होने के लिए नॉर्दन आयलैंड के ‘डीयुपी’ पक्ष के साथ बातचीत करने में उन्होंने अहम भुमिका निभाई थी| साथ ही ब्रिटेन की रक्षा दलों को जरूरी नीधि उपलब्ध करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मे पर दबाव बनाया गया है, यह भी कहा जा रहा है|

पिछले हफ्तें में लंडन के एक रेस्तरॉं में विल्यमसन अपने दो परिचित लोगों के साथ उपस्थित थे| इस दौरान उन्होंने यह दावा किया की, हम प्रधानमंत्री पद की दौड में रहे अन्य लोगों की चुनौती आसानी से मिटा सकते है| हमें पक्ष के ‘बैकबेंचर्स’ और ‘डीयुपी’ का समर्थन प्राप्त है, यह दावा भी उन्होंने किया| रेस्तरॉं में बैठे एक व्यक्ती ने उनका यह कहना सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेता तक पहुंचाया, यह दावा ब्रिटेन की दो शीर्ष समाचार पत्रों ने किया है|

विल्यमसन और उनके निकट के परिजनों ने यह दावा ठुकराया है और यह एक काल्पनिक कथा है, यह स्पष्ट किया है| विल्यमसन इन्हें रक्षा मंत्री के तौर पर ही काम करना है, यह उनके सहायकों ने स्पष्ट किया| लेकिन सत्ता पक्ष ने इस गतिविधि की गंभीरता से दखल ली है, यह सामने आ रहा है|

रक्षा मंत्री के कथित षडयंत्र के दावे सामने आ रहे थे तभी ब्रिटेन की खुफिया यंत्रणा का एक रपट सामने आया है| इस रपट में ‘एमआय५’ इस खुफिया एजंसी ने रशिया और चीन से जुडे ब्रिटिश सांसदों की सुचि तैयार जानकारी दर्ज है| इन सांसदों का संसद में बना प्रभाव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है, यह चेतावनी भी खुफिया एजंसी ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.