येमन में हौथी बागियों के हमले में ५१ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरएडन – हौथी बागियों ने येमन के ‘एडन’ शहर में लष्करी संचलन के दौरान किए मिसाइल एवं आत्मघाती हमलों में ५१ लोगों की मौत हुई है और इन में लष्करी सैनिकों समेत महीला और बच्चों का भी समावेश है| हौथी बागियों के इस हमले के बाद येमन में नए से संघर्ष भडकने की संभावना बढ चुकी है|

पिछले कुछ दिन सौदी अरब के हवाई अड्डे एवं ईंधन?क्षेत्र में हमलें करनेवाले हौथी बागियों ने गुरूवार के दिन येमन के ही प्रमुख शहर पर हमला किया| येमन में व्यापारी केंद्र और अहम बंदरगाह के तौर पर जाने जा र हे ‘एडन’ शहर में आयोजित एक लष्करी कार्यक्रम पर यह हमला किया गया| येमनी सेना संचलन कर रही थी तभी बागियों ने मिसाइल और राकेटस् एवं विस्फोटकों से भरें ड्रोन्स के जरिए यह हमला किया| इसके बाद कुछ ही मिनीटों में चार आत्मघाती हमलावरों ने लष्करी कार्यक्रम की दिशा में जाकर विस्फोट करवाया|

इस विस्फोट में येमनी सेना के वरिष्ठ कमांडर्स, अधिकारी एवं सैनिकों की बडी संख्या में मौत हुई| एवं ५६ लोग जख्मी होने की जानकारी भी सामने आ रही है| इस हमले के साथ हौथी बागियों ने सौदी और यूएई के येमन में बने अड्डे को भी लक्ष्य करने का दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यम कर रहे है|

इस दौरान, येमन में लष्कर एवं सौदी-यूएई से जुडे अरब सेना पर हमलें करने के लिए हौथी के बागी ईरान के मिसाइल एवं ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहे है, यह आरोप हो रहा है| पिछले कुछ हफ्तों में हौथी बागियों ने छोडे मिसाइलों के टुकडे इसी के सबुत होने की बात सौदी ने कही है| लेकिन, येमन के हौथी बागियों को हम लष्करी सहायता नही कर रहे है, यह दावा ईरान कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.