हॉंगकॉंग की सुरक्षा को चुनौती देनेवाली हिंसा बर्दाश्त नही होगी – चीन के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग/हॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग में देखा गया असंतोष और हिंसा का विस्फोट स्थानिय जनता और इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहा है और यह कभी भी बर्दाश्त नही होगा, यह धमकी हॉंगकॉंग में स्थित चीन के लष्करी अड्डे के प्रमुख चेन दाओशिआंग ने दी है| साथ ही हॉंगकॉंग में हिसा ने चीन की सार्वभूमता और स्थिरता दो झटका लगता है तौ इसकी सुरक्षा के लिए चीन की सेना तैयार है, यह इशारा भी उन्होंने दिया| लष्करी अधिकारी ने यह वक्तव्य करने की पृष्ठभूमि पर ही चीन की सेना ने एक व्डिडिओ भी प्रसिद्ध किया है और इसमें दंगा रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है|

पिछले दो महीनें हॉंगकॉंग में विवादित प्रत्यर्पण विधेयक समेत चीन के बढते हस्तक्षेप के विरोध में व्यापक प्रदर्शन शुरू है| पिछले कुछ दिनों में इन प्रदर्शनों में आक्रामकता और हिंसा दिखाई पडी है और इसी बीच चीन के प्रतिनिधि कार्यालय पर भी हमला किया गया है| हॉंगकॉंग की चीन समर्थक सरकार और पुलिस लगातार कार्रवाई करने के बावजूद स्थानिय जनता का उद्रेक अभी भी कायम है और जनता लगातार रास्तेपर उतर कर अपना विरोध व्यक्त कर रही है|

 स्थानिय जनता में बढ रही यह असंतोष की भावना चीन की हुकूमत के लिए कठिनाई साबित हो रही है| हॉंगकॉंग यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र होने से जागतिक स्तर पर चीन की प्रतिमा खराब हो रही है और अमरिका एवं ब्रिटेन समेत यूरोपिय देशों ने चीन को कटघरे में खडा किया है| लेकिन, हॉंगकॉंग में शुरू यह प्रदर्शन यानी अमरिका समेत अन्य पश्‍चिमी देशों ने चीन के विरोध में किया षडयंत्र होने का आरोप करके चीन यह प्रदर्शन दबाने की कोशिश कर रहा है| इसी कोशिश के तहेत चीन हॉंगकॉंग में लष्करी बल का प्रयोग करने की धमकी दे रहा है|

सिर्फ एक सप्ताह में दुसरी बार चीन ने यह धमकी देने से हॉंगकॉंग में लष्करी बल का इस्तेमाल होने की संभावना बढने की बात विश्‍लेषक कर रहे है| पिछले सप्ताह में चीन के रक्षा विभाग के प्रवक्ता वु किआन ने चीन के प्रतिनिधि कार्यालय पर हुआ हमला चीन की हुकूमत को दी हुई चुनौती होने की बात कहकर इसे तोडने के लिए लष्करी बल का प्रयोग भी हो सकता है, इन शब्दों में धमकाया था|

इसके बाद अब सिधे हॉंगकॉंग में तैनात चीन के लष्करी अड्डे के प्रमुख ने ही कार्रवाई की धमकी दी है| ‘हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शन से स्थानिय जनता का जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा बना है| प्रदर्शनों में हो रही हिंसा कभी भी बर्दाश्त नही करेंगे| साथ ही चीन की सार्वभूमता और हॉंगकॉंग की समृद्धी, स्थिरता और सुरक्षा के लिए चीन की सेना तैयार है’, ऐसा इस लष्करी अड्डे के प्रमुख चेन दाओशिआंग ने धमकाया है| साथ ही फिलहाल हॉंगकॉंग का प्रशासन कर रही कार्रवाई सही होने की बात कहकर पुलिस दल का उन्होंने समर्थन भी किया|

हॉंगकॉंग में चीन का बडा लष्करी अड्डा है और वहां पर युद्धपोत, लडाकू विमान, टैंक और हथियारी गाडियों समेत कुल छह हजार सैनिक तैनात है| चीन के इस अड्डे से एक व्हिडिओ बुधवारी जारी किया गया है और इस अड्डे पर तैनात सैनिक हॉंगकॉंग में शुरू दंगा खतम करने के लिए अभ्यास कर रहे है, यह दिखाया गया है| इसमें सेना प्रदर्शनकारियों पर गोलिबारी करती और प्रदर्शनकारियों को पकडकर लेकर जा रही है, ऐसे दृश्य भी दिखाए गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.