अमरिका के ‘फेडरल रिजर्व्ह’ ने ब्याज दरों में की कटौती – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प नाराज

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व्ह ने बुधवार को ब्याज दरों में ०.२५ प्रतिशत कटौती करने का ऐलान किया| फेडरल रिजर्व्ह से २००८ वर्ष के बाद पहली बार होनेवाले कटौती के बाद अमरीका के साथ जागतिक शेयर बाजार में गिरावट का सत्र शुरू हुआ है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस कटौती पर नाराजगी व्यक्त की है और फेडरल रिजर्व्ह के प्रमुख जेरोम पावेल ने हमेशा की तरह अपेक्षा भंग किया है, ऐसी उपहासात्मक टिप्पणी की है|

फेडरल रिजर्व्ह ने २००८ में ब्याज दरों में आखरी बार कटौती की थी| उसके बाद वर्ष २०१५ से ब्याजदर लगातार बढ़ाया था| इस बढ़ोतरी की वजह से ब्याजदर २.५ प्रतिशत पर जा पहुंचा था| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सत्ता पर आने के बाद लगातार ब्याज दरों में कटौती का आग्रह किया था, पर फेडरल रिजर्व्ह ने उनकी मांग ठुकराई थी|

पिछले कुछ महीनों में ट्रम्प ने शुरू किया व्यापारयुद्ध और चीन तथा यूरोपीय वित्त व्यवस्थाओं में शुरू गिरावट की पृष्ठभूमि पर आर्थिक मंदी के संकेत दिए जा रहे थे| दुनिया की अग्रणी वित्त संस्थाओं ने अंतरराष्ट्रीय वित्त व्यवस्था में मंदी आने की चेतावनी दी थी| अमरीकी वित्त व्यवस्था की गति उत्तम है, फिर भी भविष्य में उसको झटका लग सकता है, ऐसा कहा जा रहा था|

यही कारण आगे करके फेडरल रिजर्व्ह ने ब्याज दरों में ०.२५ प्रतिशत कटौती की है| पर यह घोषणा मतलब ब्याजदर में कटौती का सत्र शुरू होने के संकेत नहीं है| तथा आगे चलकर आनेवाले समय में बढ़ोतरी नहीं होगी, ऐसा कहकर फेडरल रिजर्व्ह के प्रमुख पावेल ने झटका दिया है| इस झटके की प्रतिक्रिया अमरिका के शेयर बाजार में उमड़ी है और सभी प्रमुख निर्देशांक १ प्रतिशत से अधिक गिरे हैं|

ब्याज दरों में हुई कटौती की वजह से उद्योग क्षेत्र के लिए तथा अमरिकी नागरिकों के लिए कर्ज लेना आसान होनेवाला है| जिसकी वजह से डॉलर की स्थिति भी मजबूत होनेवाली है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.