मेक्सिको से पहुंच रहे शरणार्थियों के विरोध में अमरिका में हथियारबंद गुट सक्रिय

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर ‘बॉर्डर वॉल’ को दी भेंट अवैध शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई को गति देनेवाली साबित हुई हैं| ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर तैनात सुरक्षा दलों के साथ ही वहां के नागरिकों ने भी शरणार्थियों को रोकने के लिए पहल की हैं| ‘अमरिका-मेक्सिको’ की सीमा के पास होने वाले अमरिका के ‘न्यू मेक्सिको’ प्रांत में स्थानीय हथियारबंद गुट सक्रिय होते हुए उन्होंने शरणार्थियों को रोकने की घटनाएं ध्यान आकर्षित करने वाली साबित हुई हैं|

कुछ ही दिनों पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर कॅलिफोर्निया प्रांत में ‘बॉर्डर वॉल’ को भेंट देकर शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई की जानकारी ली थीं| इस भेंट से पहले उन्होंने ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा बंद करने की धमकी भी दी थीं| ट्रम्प की धमकी और ‘बॉर्डर वॉल’ को दी भेंट की पृष्ठभूमि पर सीमा पर होने वाली यंत्रणा अधिक सक्रिय होते हुए अवैध शरणार्थियों को रोकने के लिए आक्रामक अभियान हाथ में लिए गए हैं|

पिछले सप्ताह में ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर तैनात सुरक्षा यंत्रणाओं ने केवल २४ घंटों में लगभग १८०० अवैध शरणार्थियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई की थीं| यह सभी शरणार्थी मध्य अमरिकी देशों से आने का खुलासा हुआ था| सुरक्षा दलों ने की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों से भी भारी मात्रा में सहयोग मिल रहा हैं| ‘अमरिका-मेक्सिको’ सीमा पर होने वाले टेक्सास, न्यू मेक्सिको इन प्रांतों में स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षादलों को सहयोग करने के लिए हथियारबंद गुटों की स्थापना करते हुए यह गुट सीमा पर गश्त करने की बात सामने आई हैं|

न्यू मेक्सिको प्रांत में ‘यूनायटेड कॉन्स्टिट्यूशनल पॅट्रिऑटस्’ नाम के हथियारबंद गुटने गश्त करते हुए सैकड़ों अवैध शरणार्थियों को रोकने की जानकारी समाचार माध्यम से दी गई हैं| इस संदर्भ में कुछ खबरें तथा वीडियो सामने आए हैं| उसमें हथियारबंद गट वे बॉर्डर पेट्रोल का हिस्सा होने का बताकर अवैध शरणार्थियों को रोकते दिखाई दिया हैं| इन गुटों ने रोक रखें सभी शरणार्थी मध्य अमरिका के होते हुए कुछ समय बाद उन्हें सुरक्षा यंत्रणा के हवाले करने का भी बताया जाता हैं|

इससे पहले नवंबर महीने में होंडुरास से अमरिका में घुसपैठ करने का प्रयत्न करनेवाले शरणार्थियों के गिरोहों को रोकने के लिए ट्रम्प ने लष्कर तैनात किया था| यह तैनातीकरण जारी होते हुए ही टेक्सास जैसे प्रांत में हथियारबंद गुटों की स्थापना होने की जानकारी सामने आई हैं| ‘टेक्सास मिनिटमन’ नाम के इस गुट में लगभग २०० सदस्यों का समावेश था| टेक्सास तथा न्यू मेक्सिको में स्थापित हुए हथियारबंद गुट राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प का कट्टर समर्थन करने वाले नागरिक होते हुए उन्होंने अमरिका-मेक्सिको सीमा पर निर्माण किए जाने वाले वॉल का भी समर्थन किया हैं|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने शरणार्थियों की घुसपैठ के मुद्दे को लगातार प्राथमिकता देते हुए उस पर आक्रमक भूमिका ली हैं| तीन वर्षों पहले राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान ट्रम्प ने मेक्सिको से आने वाले शरणार्थियों का मुद्दा प्रस्तुत करते हुए उन्हें रोकने के लिए मेक्सिको सीमा पर वॉल स्थापित करने का आश्वासन दिया था| अमरिका के सुरक्षा विभाग ने मेक्सिको वॉल के लिए एक अरब डॉलर्स की राशि देने का ऐलान किया था|

उससे पहले कडी सुरक्षा स्थापित कर ट्रम्प प्रशासन ने अवैध गुटों को घुसपैठ करने से रोका था| फरवरी महीने में भी कुछ गिरोह दुबारा घुसपैठ करने की तैयारी में होने की जानकारी सामने आई थीं| परंतु ट्रम्प ने सीधा आपातकाल लागू करने की चेतावनी देते हुए आक्रमक भूमिका अपनाई थीं|

शरणार्थियों को पकड़ने वाले स्थानीय लोगों पर ‘एफबीआय’ की कार्रवाई

मेक्सिको की सीमा से घुसपैठ करने वाले शरणार्थियों को रोकने के लिए हथियार हाथ में लेकर शरणार्थियों को अवैध रूप से पकड़ने वालों पर अमरिका की ‘एफबीआय’ ने कार्रवाई शुरू की हैं| इस मामले में लॅरी मायकल हॉपिकन्स नाम के ७० वर्ष के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं| यह गिरफ्तारी कर ‘एफबीआय’ ने यहां कानून लागू करने की जिम्मेदारी केवल सुरक्षा दलों के प्रशिक्षित जवानों की हैं, यह संदेश दिया है, ऐसा न्यू मेक्सिको प्रांत के ऍटर्नी जनरल हेक्टर ब्लॅडरास ने कहा हैं| अन्य लोग ऐसा कर नहीं सकते हैं, यह बताकर इस प्रकार से कानून तोड़ने की अनुमति किसी को भी नहीं हैं, ऐसा ब्लॅडरास ने घोषित किया हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.