अमरिका-मेक्सिको सीमा पर जरूरत हुई तो घुसपैठियों पर शस्त्रों का प्रयोग करे – अमरिकी सेना को आदेश

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – अमरिका-मेक्सिको सीमा पर डेरा बनाकर बैठे घुसपैठी शरणार्थियों का सामना करने के लिये अमरिकी सेना को अतिरिक्त अधिकार देने का निर्णय राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने लिया है| फिल हाल सीमा पर तैनात अमरिकी सेना जरूरत हुई तो घुसपैठी शरणार्थियों को रोकने के लिये शस्त्र का प्रयोग कर सकती है, ऐसे निर्देश दिये गये है| व्हाईट हाऊस से इस संबंधी आदेश जारी किया गया है और रक्षामंत्री जेम्स मैटिस इन्होंने इस विषय के वृत्त का समर्थन किया है|

पिछले हफ्ते में होंडुरास से अमरिका में घुसपैठ करने की कोशिश में रहे शरणार्थियों के झुंड के विरोध में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिये कार्यवाही जरूरी है, यह बता कर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यह झुंड रोकने के लिये नया आदेश जारी किया था| लेकिन इस आदेश को न्यायालय में चुनौती दी गई है और इस आदेश की कार्यवाही जटिल मानी जा रही है| इसी दौरान मेक्सिको में शरणार्थियों के नये झुंड दाखिल हुए है| इन में लगभग ५ हजार शरणार्थी होने की आशंका जताई जा रही है|

इस पृष्ठभुमि पर, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने अंतर्गत रक्षा विभाग और रक्षा विभाग के साथ बातचीत करके नया आदेश जारी किया| यह आदेश जारी करने से पहले किये एक ट्विट में ट्रम्प इन्होंने फिर एक बार शरणार्थियों के झुंड में गुनाहगार प्रवृत्ती के लोग होने का दावा किया था| उन्हें अमरिकी सरकार रोकेगी, यह संकल्प स्पष्ट करके उन्हें कैद करने की चेतावनी भी दी थी|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनके इस चेतावनी के बाद व्हाईट हाऊस से अमरिकी सेना को अतिरिक्त अधिकार देने के लिये आदेश दिया गया है, यह स्पष्ट हुआ है| शरणार्थियों के यह झुंड अमरिका पर आक्रमण है, यह आरोप करके ट्रम्प ने मेक्सिको सीमापर पहले ही १० हजार से अधिक अमरिकी सैनिक और नैशनल गार्डस् तैनात किये है| यह तैनाती बढाने के संकेत भी दिये गये है|

नये आदेशों के अनुसार सेना और नैशनल गार्डस् मेक्सिको सीमापर तैना सीमा विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे और उनपर हमला हुआ तो तेजी से कार्यवाही कर सकते है| साथ ही शरणार्थियों के झुंड ने हिंसा की तो, उन्हें जवाब देने के लिये शस्त्र का प्रयोग करने के लिये अनुमति रहेगी, ऐसा कहा जा रहा है| रक्षा मंत्री मैटिस ने इस वृत्त का समर्थन किया है और इस विषय से जुडे यंत्रणा और अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है, यह भी स्पष्ट किया|

अमरिका की सीमा पर दाखिल हो रहे शरणार्थियों के झुंड यह देश पर आक्रमण है और जरूरत महसूस हुई तो अमरिकी सेना उन पर गोलियां चलायेगी, यह चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने इस महिने के शुरू में ही दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.