अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने करों के मुद्दे पर धमकाने के बाद मेक्सिको ने दिए शरणार्थियों के विरोध में तीव्र कार्रवाई करने के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको पर कर लगाने की धमकी देने के बाद मेक्सिकन सरकार ने शरणार्थियों के विरोध में कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने, मेक्सिको से अमरिका में घुसपैठ करने वाले शरणार्थियों को नहीं रोका तो मेक्सिको से आयात होने वाले सभी उत्पादनों पर ५ प्रतीशत कर लगाने का ऐलान किया था| ट्रम्प ने दी हुई इस चेतावनी को २४ घंटे होने से पहले ही मेक्सिकन राष्ट्राध्यक्ष ने शरणार्थियों के विरोध की धारणा आक्रामक करने की बात स्वीकार की हैं|

पिछले कुछ दिनों से बढ रहे शरणार्थियों के झुंड रोकने के लिए मेक्सिको आक्रामक प्रावधान करेगा| आने वाले बुधवार के दिन मेक्सिको का प्रतिनिधिमंडल अमरिका को भेंट दे रहा हैं और तब शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई के मुद्दे पर चर्चा भी होगी| हम शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई कर रहे हैं और आवश्यकता होने पर उसकी व्यापकता भी बढ़ाने के लिए तैयार हैं, ऐसा मेक्सिको के राष्ट्राध्यक्ष लोपेझ ओब्राडोर ने जाहिर किया हैं|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने मेक्सिको शरणार्थियों को रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर पांच प्रतिशत कर लगाया जाएगा, ऐसा जाहिर किया था| जब तक अवैध शरणार्थियों की समस्या नहीं सुलझती तब तक मेक्सिको पर लगाए जाने वाले कर बढ़ाए जाएंगे, ऐसी धमकी भी ट्रम्प ने दी थीं| अमरिका यह मेक्सिको का सबसे बड़ा व्यापारी भागीदार होने से ट्रम्प की यह धमकी मेक्सिको में सनसनी पैदा करने वाली साबित हुई हैं|

शुरुआत में ट्रम्प की धमकी के विरोध में नकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाले मेक्सिको ने केवल २४ घंटे में व्यापक कार्रवाई के संकेत दिए हैं| यह संकेत मतलब ट्रम्प की आक्रामक भूमिका को मिली सफलता होने का दिखाई देता हैं|

अप्रैल महीने में ट्रम्प ने मेक्सिको सरकार से शरणार्थियों के अवैध गिरोहों के विरोध में कार्रवाई नहीं हुई तो अमरिका-मेक्सिको सीमा बंद करने की धमकी भी दी थीं| उसके बाद कुछ ही दिनों में मेक्सिकन सरकार ने शरणार्थियों के अवैध गिरोह के विरोध में आक्रमक अभियान हाथ में लेते हुए सैकड़ों शरणार्थियों को गिरफ्त में लिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.