मेक्सिको में बढ रही हिंसा की पृष्ठभूमि पर अमरिका की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन: अमरिका और मेक्सिको की सीमा के नजिक नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे ड्रग कार्टेल्स और मेक्सिकन यंत्रणा के बीच जोरदार संघर्ष शुरू हुआ है| इससे बढ रही हिंसा की पृष्ठभूमि पर मेक्सिको एवं अमरिका में मेक्सिकन सीमा के नजदिकी क्षेत्र में नागरिक एवं गाडियों की यातायात पर प्रतिबंध लगाकर सावधानी बरतने की चेतावनी मेक्सिको में स्थित यूएस कॉन्स्युलेट जनरल ने दिया है| पिछले हफ्ते में अमरिकी सीमा के निकटनुवो लैरेडोक्षेत्र में हुई मुठभेड मेंड्रग कार्टेल्सने मेक्सिकन सैनिक की हत्या की थी|

मेक्सिको में पिछले वर्ष से नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहेड्रग कार्टेल्सने फिर से अपना वर्चस्व दिखाना शुरू किया है| यह कार्टेल्स मेक्सिकन यंत्रणाओं की परवाह भी नही कर रहे है और उनकी कई कार्रवाईयां नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे ड्रग कार्टेल्स ने नाकाम की है| साथ ही सुरक्षा यंत्रणाओं का हिस्सा होनेवाले सैनिक एवं पुलिसों को लगातार लक्ष्य किया जा रहा है और कुछ हिस्सें में इन्हें प्रवेश करने से भी रोका गया है| अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कार्टेल्स ने बडी मात्रा में हत्या का सत्र शुरू किया है और इससे पिछले आठ महीनों में २० हजार से भी अधिक लोग मारे गए है|

मेक्सिको के पडोसी अमरिका को भी ड्रग कार्टेल्स की हिंसा का झटका लग रहा है और इसके विरोध में अमरिका और भी आक्रामक हुई है| पिछले महीने में मेक्सिको की सीमा पर अमरिकी परिवार के नौ सदस्यों की क्रूरता के साथ हत्या की गई थी| इसके बाद अमरिका का जनमत क्रोधित हुआ है और राजनयिक दायरे में भी आक्रामक प्रतिक्रिया उमड रही है|

राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको में सीधे हस्तक्षेप करने के संकेत दिए है| मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे अपराधिक गिरोंह के विरोध मेंयुद्ध’ करने का यही अवसर है, यह निवेदन भी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है| मेक्सिको में नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोह यानीमॉन्स्टर्सहोने का जिक्र करकेड्रग कार्टेल्सके विरोध में युद्ध के लिए अमरिका पूरा सहयोग प्रदान करेगी, यह वादा भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया था|

इसके अलावा मेक्सिको में नियुक्त अमरिकी राजदूत ने भीड्रग कार्टेल्सके हिंसा का मुद्दा उठाया है| एक सार्वभूम देश में इस तरह कार्टेल्स के वर्चस्व में रहनेवाले क्षेत्र में हो रही बढोतरी बर्दाश्त नही हो सकती| मेक्सिको के भविष्य के लिए यह काफी अहम है| यदि अभी यह कार्टेल्स ध्वस्त करने के लिए संघर्ष नही किया तो स्थिति और भी खराब होगी, यह चेतावनी मेक्सिको में नियुक्त अमरिकी राजदूत क्रिस्तोफर लैण्डो ने हाल ही में दिया था| इसके बाद अब अमरिकी कॉन्स्युलेट जनरल ने सीधे वॉर्निंग जारी करके मेक्सिको में स्थिति और भी बिगडने के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.