अमरिका में २४ घंटों में हुई ‘मास शूटिंग’ की दो घटनाओं में ३० लोगों की मौत – टेक्सास और ओहिओ की इन घटनाओं से ‘गन व्हायोलन्स’ का मुद्दा फिर से उठा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका में पिछले २४ घंटों में ‘मास शूटिंग’ की दो घटनाएं हुई| इस दौरान ३० लोगों की मौत हुई है| टेक्सास के ‘एल पेसो’ में एक २१ वर्ष के युवक ने ‘वॉलमार्ट’ में धुंवाधार गोलीबारी करने से २० लोगों ने जान गंवाई है और २६ लोग जख्मी हुए है| वही, ओहिओ के डेटन में हुई गोलीबारी में १० लोग बलि हुए है और इसमें अज्ञात हमलावर भी शामिल होने की बात कही जा रही है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है और किसी भी कारण से ऐसी हिंसा का समर्थन करना मुमकिन नही है, यह प्रतिक्रिया उन्होंने दर्ज की है|

शनिवार की सुबर टेक्सास के एल पेसो के वॉलमार्ट में २१ वर्ष के पैट्रिक क्रुसिअस इस युवक ने ‘एके-४७’ के साथ प्रवेश करके धुंवाधार गोलिबारी की| लगभग २० मिनिटों तक क्रुसिअस गोलीबारी करता रहा, यह जानकारी सूत्रों ने दी| इस गोलीबारी में २० लोग बलि गए है और २६ लोग गंभीर जख्मी हुए है| इस घटना का शिकार हुए लोगों में मेक्सिको के तीन नागरिकों का समावेश होने की बात सामने आ रही है| क्रुसिअस यह टेक्सास के एलन शहरों का रहिवासी होने की बात जांच में उजागर हुई है|

क्रुसिअस की गोलीबारी के लिए अमरिका में पहुंच रहे शरणार्थी और हिस्पैनिक गुटों के झुंट कारण होने की बात सामने आ रही है| इस युवक कने गोलीबारी करने से पहले सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में इसका जिक्र किया था| इस कारण यह गोलिबारी हेट क्राईम होने की बात अमरिकी यंत्रणाओं ने कही है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यह घटना सीर्फ शोकजनक नही है, बल्कि कायराना हरकत होने की प्रतिक्रिया दर्ज की है|

टेक्सास की इस घटना के बाद कुछ ही घंटों में ओहिओ के डेटन में देर रात डेढ़ बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलीबारी की| इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस ने हमलावर को रोकने की कोशिश की| पुलिस की इस कार्रवाई में हमलावर के मारे जाने की जानकारी दी गई है|

डेटन की इस गोलीबारी में १० लोगों की मौत हुई है और १६ लोग जख्मी हुए है| इस मामले में शामिल हमलावर का नाम घोषित नही किया गया है| लेकिन, सीर्फ २४ घंटों में हुई इन दो ‘मास शूटिंग’ की घटनाओं से अमरिका दहल उठी है और ‘गन व्हायोलन्स’ का मुद्दा फिर से उठाया गया है|

अमरिका का ‘गन व्हायोलन्स’

– ४ अगस्ट तक अमरिका में हुए ढाई सौ से भी अधिक हमलों में २८१ लोगों की मौत| १ हजार से भी अधिक जख्मी

– ३१ मई, २०१९ के दिन व्हर्जिनिया के डिवेन क्रैडॉक ने सरकारी दफ्तर में की हुई गोलीबारी में १२ लोगों की बलि

– १५ फरवरी, २०१९ के रोज ‘इलिनॉईस’ प्रांत के ‘गैरी मार्टिन’ ने कारखाने में किए गोलिबारी में ५ सहयोगियों की बलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.