शनिचर के प्रदर्शनों से पहले अमरिकी नागरिक व्हेनेजुएला से बाहर हो – विदेश विभाग की सलाह

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/कॅराकस – शनिचर के दिन व्हेनेजुएला में देश की हुकूमत के विरोध में एवं समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन होने है| इन प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर अमरिकी नागरिक इस देश से बाहर निकले, यह सलाह अमरिकी विदेश विभाग ने दिया है| यह सलाह देते समय विदेश विभाग ने प्रदर्शन लंबे समय तक शुरू रहने के संकेत दिए है और यह बात ध्यान आकर्षित कर रही है| अमरिका ने व्हेनेजुएला का अपना दूतावास पहले ही बंद किया है और कर्मचारियों को भी देश लौटने के लिए कहा था|

व्हेनेजुएला में फिलहाल अराजकता का माहौल है और रशिया एवं चीन से प्राप्त हो रहे समर्थन के जोर पर निकोलस मदुरो इन्होंने अपनी सत्ता बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की है| लेकिन, यह दोनों देश एवं क्युबा के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदुरो इनकी हुकूमत को मंजूरी देने से इन्कार किया है और विपक्षी नेता जुआन गैदो इन्हें अधिकांश देशों ने मंजूरी दी है| लेकिन, लष्कर और सुरक्षा यंत्रणाओं के बल पर देश में अपने ही नियंत्रण में होने का दावा मदुरो कर रहे है और यह दावा झुठलाने के लिए गैदौ इन्होंने देशव्यापी प्रदर्शन शुरू करने के लिए निवेदन किया है|

 

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने किसी भी स्थिति में मदुरो इनकी हुकूमत पलटने की चेतावनी दी है और इसके लिए लष्करी कार्रवाई का विकल्प खुला होने की बात भी जाहीर तौर पर की है| अमरिका ने व्हेनेजुएला के निकट होनेवाले कुछ देशों में सेना की टुकडीयां भी तैनात रख है, यह दावे हो रहे है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका व्हेनेजुएला में अंतिम कार्रवाई करने के लिए सही अवसर मिलने की प्रतिक्षा में होने के संकेत प्राप्त हो रहे है और विदेश विभाग ने दी हुई सलाह उसी की तैयारी होने की बात दिख रही है|

इस सलाह में अमरिका ने व्हेनेजुएला में लगातार बंद हो रही बिजली की आपुर्ति, तबाह हुई आरोग्य सेवा, दूरसंचार सेवा एवं इंटरनेट बंद होने के अलावा जरूरी सामान की बनी किल्लत की ओर ध्यान आकर्षित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.