तुर्की ने सीरिया में किए हमलों में ४८० लोग मारे गए – कार्रवाई जारी रखने का तुर्की ने किया ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

सिलानपिनार/जीनिवा – पिछले चार दिनों में तुर्की ने सीरिया में किए भीषण हवाई हमलों में ४८० लोग मारे गए है| इसके बाद भी तुर्की के हमलें बंद नही हुए है| सीरिया की सीमा पर रास अल आईन के साथ ही अब तुर्की ने सुलूक समेत १६ क्षेत्रों पर कब्जा प्राप्त किया है| तुर्की के इस आक्रमण पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निषेध व्यक्त हो रहा है| यह कार्रवाई रोकने के लिए तुर्की पर दबाव बनाया जा रहा है| लेकिन, कुछ भी हो, तुर्की सीरिया में कुर्दों पर शुरू की कार्रवाई बंद नही करेगा, यह ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है|

तुर्की की सेना सीरियन सीमा लांघकर १५ किलोमीटर अंदर तक जा पहुंची है| सीरियन सीमा क्षेत्र में ‘ताल अबयाद’, ‘कामिश्‍ली’, ‘रास अल आईन’ इन शहरों पर तुर्की के लडाकू विमान एवं तोपों से जोरदार हमलें किए थे| इन हमलों की वजह से एक लाख तीस हजार सीरियन कुर्द विस्थापित हुए है| यह हमलें बंद नही किए तो अगले कुछ दिनों में चार लाख सीरियन शरणार्थियों का संकट खडा होगा, यह इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानव अधिकार संगठन ने दिया है|

लेकिन, तुर्की अपनी इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है| तुर्की की सुरक्षा के लिए खतरा साबित होनेवाले ‘पीकेके’ और ‘वायपीजी’ इन दो कुर्द आतंकी संगठनों पर हमलें शुरू होने का दावा राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया| लेकिन, तुर्की के हवाई हमलें बेकसूर आम लोगों को लक्ष्य कर रहे है, यह आलोचना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है| तुर्की की सेना ही नही, बल्कि तुर्की के लिए काम कर रही सीरिया की हथियारी संगठन भी जनता पर हमलें कर रही है, यह खबरें प्रसिद्ध हो रही है| शनिवार के दिन तुर्की से जुडी ‘सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस’ (एसडीएफ) के हमले में नौ लोगों की मौत हुई है, यह आरोप सीरिया की मानव अधिकार संगठन ने किया है|

सोशल मीडिया एवं अंतरराष्ट्रीय माध्यमों से भी तुर्की की सीरिया में हो रही अमानवीय कार्रवाई के वीडियो प्रसिद्ध हुए है| इसमें, तुर्की के सैनिक और ‘एसडीएफ’ के बागी रियासी इलाके एवं इमारतों पर बम हमलें करते स्पष्ट दिख रहे है| वही, अन्य एक वीडियो में तुर्की के हवाई हमलों में बच्चे, महीला और बुढे बडी संख्या में जख्मी हुए है और उनके लिए एम्ब्युलन्स की भी कमी महसूस हो रही है, ऐसा स्थानिय लोगों का कहना है|

इसकी गुंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देने लगी है और इसका दबाव तुर्की पर बढ रहा है| ऐसा होते हुए भी सीरिया पर हो रहे हमलें बंद नही होंगें, ऐसा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कहा है| ‘कोई भी कुछ भी कहें, तो भी तुर्की ने सीरिया में शुरू की कार्रवाई बंद नही होगी’, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.