हॉंगकॉंग अब ‘पुलिस स्टेट’ में तब्दील हो रहा है – अमरिकी सांसद की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग/वॉशिंगटन: हॉंगकॉंग के जनतांत्रिक प्रदर्शन रोकने के लिए हो रही आक्रामक कार्रवाई की वजह से इस शहर में कठिन परिस्थिति बनी है और हॉंगकॉंग अब पुलिस स्टेट में तब्दील हो रहा है, ऐसी कडी आलोचना अमरिकी सांसदों ने की है| अमरिकी सांसदों के शिष्टमंडल ने हाल ही में हॉंगकॉंग की यात्रा करके इन प्रदर्शनों में शामिल नेताओं से बातचीत की| अगले कुछ दिनों में अमरिकी संसद में हॉंगकॉंग के मुद्दे पर विधेयक रखा जाएगा और ऐसे में अमरिकी सांसदों ने की यात्रा अहमियत रखती है|

अमरिकी संसद में विदेश संबंध पर बनी समिति के सदस्यों ने हाल ही में हॉंगकॉंग की यात्रा की थी| इसमें वरिष्ठ संसद सदस्य टेड क्रूझ और जोश हॉली का समावेश था| क्रूझ और हॉली इन दोनों ने भी हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों का ब्यौरा किया और प्रदर्शनों का नेतृत्व करनेवालों से भी मुलाकात की| इस यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते समय सांसदों ने हॉंगकॉंग की स्थिति पर कडी चिंता व्यक्त करते समय चीन पर आलोचना की|

कुछ दिन पहले हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को समर्थन देने के मुद्दे से अमरिका के एक नामांकित बास्केटबॉल टीम पर आलोचना हुई थी| चीन ने अमरिका के बास्केटबॉल की टिम से किए समझौते रद्द करने की एवं सामना बंद करने की धमकी दी थी| इस पर अमरिका की खेल संगठन ने नरमाई दिखाकर मांफी की मांग की थी| ‘एनबीएइस संगठन की इस भूमिका पर अमरिका से कडी नाराजगी व्यक्त की जा रही थी|

इस घटना का दाखिला देकर सिनेटर क्रूझ ने चीन की हुकूमत एवं सेन्सॉरशिप पर कडी आलोचना ही| चीन अपने सामर्थ्य एवं आक्रामकता का इस्तेमाल सेन्सॉरशिप एव दबाव तैयार करने के लिए कर रहा है, यह आरोप क्रूझ ने किया| इस दौरान हॉंगकॉंग की प्रमुख कैरी लैम ने भेंट करने से इन्कार करने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| सांसद जोश हॉली ने शहर में हो रहे प्रदर्शनों के विरोध में हो रही कार्रवाई का जिक्र करते समयपुलिस स्टेटकहा| साथ ही चीन की हुकूमत ने घोषित किएवन कंट्री, टू सिस्टिम्सयह व्यवस्था खतरें में होने का एहसास दिलाया|

हॉंगकॉंग में पिछले पांच महीनों से हो रहे प्रदर्शनों के पीछे अमरिका समेत अन्य देशों का हाथ होने का आरोप चीन लगातार कर रहा है| अमरिका ने भी यह आरोप ठुकराने के बजाए जनतंत्र के प्रदर्शन एवं मुल्यों को समर्थन बरकरार रहेगा, यह संदेश कई बार दिया है| अमरिकी सांसद ने हॉंगकॉंग की हुई यात्रा और प्रदर्शनकारियों से की हुई भेंट इसी निती का समर्थन देनेवाली घटना साबित हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.