सीरियन कुर्दोंपर तुर्की के हमलें शुरू – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकामिश्‍ली/अंकारा: तुर्की की सेना और तुर्की समर्थक सीरियन बागियों ने सीरिया में कुर्दों पर हमलें करना शुरू किया है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष तय्यीप एर्दोगन ने यह हमलें शुरू होने का ऐलान किया| सिर्फ कुर्द ही नही, बल्कि सीरिया में ‘आईएस’ के आतंकियों को भी अपनी सेना लक्ष्य कर रही है, यह दावा राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है| लेकिन, तुर्की के लडाकू विमान रियासी क्षेत्र में हवाई हमलें कर रहे है, ऐसा स्थानिय लोगों ने कहा है| इन हमलों से कुछ घंटें पहले सीरिया से कुर्दों ने भाग खडे होने की या मसल ने की धमकी दी थी|

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सोशल मीडिया के जरिए ‘ऑपरेशन पिस स्प्रिंग’ शुरू होने का ऐलान किया| बुधवार के दोपहर में सीरिया के उत्तरी हिस्से के ‘रास अल एइन’ क्षेत्र में तुर्की के लडाकू विमानों ने जोरदार हमलें किए| सीरिया के ‘वायपीजी’ और ‘पीकेके’ इन कुर्द आतंकी संगठनों के विरोध में एवं ‘आईएस’ के विरोध में यह कार्रवाई शुरू होने की जानकारी एर्दोगन ने दी|

सीरिया की उत्तरी सीमा से आतंकी संगठनों को मिटाकर ‘सेफ झोन’ स्थापित करना, यही अपनी लष्करी कार्रवाई का उद्देश्य होने की बात एर्दोगन ने स्पष्ट की है| साथ ही अपनी इस कार्रवाई से सीरिया में शांति स्थापित होगी, यह दावा एर्दोगन ने किया है| इसके अलावा सीरिया की उत्तरी सीमा के निकट होनेवाले ‘तल अबयाद’ के कुर्दों के अडड्डे पर भी हमलें होने की खबर तुर्की की वृत्तसंस्था ने दी है|

तुर्की की संसद ने इराकसीरिया की सीमा पर लष्करी कार्रवाई की के लिए अतिरिक्त अवधी देने के लिए अनुमति दी है| अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए यह निर्णय करने की बात तुर्की की संसद ने स्पष्ट की है| इसके बाद अगले कुछ घंटों में तुर्की के लडाकू विमानों ने इराकसीरिया सीमा पर हवाई हमलें किए| इराक और सीरिया के कुर्दों को जोडनेवाला मार्ग नष्ट किया गया है, यह दावा तुर्की कर रहा है| इस कार्रवाई की वजह से सीरिया के कुर्दों को इराक से प्राप्त हो रही लष्करी सहायता में कमी होगी, यह दावा तुर्की कर रहा है|

इस कार्रवाई के बाद तुर्की ने सीरिया के उत्तरी हिस्से के कुर्दों के क्षेत्र पर हमलें करने की तैयारी की है| सीरिया के उत्तरी हिस्से में शरणार्थियों के लिए ‘सेफ झोन’ का निर्माण करने से पहले इस क्षेत्र से कुर्द आतंकियों को खतम करना जरूरी है, यह दावा तुर्की कर रहा है| वही, सीरिया के कुर्दों ने तुर्की के इन हमलों को प्रत्युत्तर देने की तैयारी की है| सीरिया के उत्तरी हिस्से से ईशान्य तक फैलें कुर्दों ने बडी मात्रा में लष्करी हरकत की है और सीरियन जनता को भी इस संघर्ष में उतरने के लिए उकसाया है| ‘सीरियन जनता ने अपने देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर पहुंचकर तुर्की की सेना के सामने मानवी ढाल तैयार करें, साथ ही दुनियाभर के कुर्द तुर्की के विरोध में प्रदर्शन शुरू करें, यह निवेदन भी कुर्दों के नेताओं ने किया है|

इसी बीच रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की की इस कार्रवाई से पहले राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन को फोन करके ‘ध्यान से विचार करें’, यह इशारा दिया था| वही, ईरान ने भी तुर्की की इस कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है और अपनी सीमा पर लष्करी युद्धाभ्यास भी शुरू किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.