डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण की पृष्ठभूमि पर युरोप में आक्रामक दक्षिणपंथी गुटों की परिषद

बर्लिन/कॉब्लेन्झ, दि. २१ : अमरीका के नये राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण के महज़ २४ घंटों में ही युरोप में आक्रामक दक्षिणपंथी गुटों की खास परिषद आयोजित की गयी है| जर्मनी के कॉब्लेन्ज शहर में शुरू हुई इस बैठक में जर्मनी, फ्रान्स, इटली और नैदरलैंड जैसे देशों से, आक्रामक विचारधारा रखनेवाले गुटों के नेता शामिल हुए हैं| युरोपीय संसद मे ‘युरोप ऑफ नेशन्स ऍण्ड फ्रीडम’ (ईएनएफ) नाम से जाने जानेवाले इस राजनीतिक गठबंधन द्वारा इस परिषद का आयोजन किया गया है| युरोप के विभिन्न देशों में होनेवाले चुनावों के चलते इस परिषद का आयोजन ग़ौरतलब साबित हो रहा है|

शपथग्रहण‘आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पर्व समाप्त हो रहा है और दूसरे पर्व की शुरुआत हो रही है’, इन शब्दों में फ्रान्स के ‘फ्रंट नॅशनल’ दल की मरिन ली पेन द्वारा परिषद का उद्घाटन हुआ| ‘सन २०१६ में अँग्लो-सॅक्सन की दुनिया अचानक जाग उठती हुई दिखाई दी| मुझे पूरा विश्‍वास है कि सन २०१७ में युरोप की जनता भी जाग उठेगी’ इन शब्दों में ली पेन ने, युरोप एक बडे बदलाव की कगार पर होने के संकेत दिये|

‘फ्रीडम फॉर युरोप’ संकल्पना को सामने रखते हुए शुरू हुई इस परिषद के दौरान, फ्रान्स की ली पेन द्वारा ‘ब्रेक्झिट’ और ‘अमरीका में ट्रम्प का चुनाव’ जैसी घटनाओं का विशेष उल्लेख किया गया| ‘जल्द ही युरोप में एक के पीछे एक जुड़ी हुए घटनाओं की मालिका शुरू हो जायेगी| इस मालिका का मूल स्रोत ब्रेक्झिट यही होगा| युरोप की जनता अब खुद के भविष्य का फ़ैसला खुद करेगी|’ इन शब्दों में फ्रेंच नेता ने ज़बरदस्त फटकार लगायी|

‘अमरीका में राष्ट्राध्यक्षपद पर हुआ ट्रम्प का चुनाव, यह घटना यानी ब्रेक्झिट के बाद हुई दूसरी बगावत है| ट्रम्प की युरोपसंबंधी नीति साफ़ है| लोगों पर ज़बरदस्ती करनेवाली व्यवस्था को उनका समर्थन नहीं है|’ यह कहते हुए ली पेन ने, ट्रम्प के कार्यकाल में युरोपीय संघ के टुकड़े उड़ सकते हैं, ऐस संकेत दिये| डोनाल्ड ट्रम्प ‘निओ लिबरॅलिझम’ विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसा दावा भी पेन द्वारा किया गया| वहीं, अगर युरोप का कोई देश ‘युरो’ से बाहर निकलने की इच्छा रखता है, तो उसे वह अधिकार मिलना चाहिए, ऐसी आक्रामक भूमिका उन्होंने सामने रखी|

जर्मनी में शुरु हुई ‘युरोप ऑफ नेशन्स ऍण्ड फ्रीडम’ (ईएनएफ) की परिषद में, जर्मनी स्थित ‘अल्टरनेटिव्ह फॉर जर्मनी’ (एएफडी), नेदरलॅण्ड की ‘फ्रीडम पार्टी’ और इटली की ‘लेगा नॉर्ड पार्टी’ के नेता तथा प्रतिनिधी शामिल हुए हैं| परिषद के शुरू होने से पहले इटली स्थित ‘लेगा नॉर्ड पार्टी’ के प्रमुख मॅटिओ सॅल्व्हिनी द्वारा सोशल नेटवर्किंग साईट पर ‘वुई विल मेक अवर कंट्रीज् ग्रेट अगेन’ नाम से ‘हॅशटॅग’ शुरू किये जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है|

सॅल्व्हिनी का यह हॅशटॅग, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा दी गयी घोषणा ‘मेक अमेरीका ग्रेट अगेन’ से मिलताजुलता दिखायी पड़ता है| इससे यह साफ ज़ाहिर होता है कि युरोप के आक्रामक दक्षिणपंथी विचारधारा के नेता, ‘अमरीका जैसी राजनीतिक सफलता युरोप में मिलेगी’ ऐसी धारणा रखते हुए साथ आये हुए हैं| इन नेताओं को अगर सफलता मिलती है, तो अमरीका के बाद युरोप में भी ‘पोलरायजेशन’ की प्रक्रिया गतिमान हो सकती है, ऐसे दावे विश्‍लेषकों द्वारा किये जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.