‘पुट फ्रान्स फर्स्ट’ की घोषणा समेत फ्रेंच लीडर ‘मरिन ली पेन’ की प्रचारमुहीम का आरंभ

लिऑन, दि. ६ : ‘फ्रान्स की चुनाव में मैं अकेली जनता की उम्मीदवार होकर, आगे चलकर देश में सिर्फ फ्रेंच कानून और फ्रेंच मूल्यों को ही प्राथमिकता मिलेगी, इन शब्दों में ‘पुट फ्रान्स फर्स्ट’ नीति की घोषणा करते हुए मारिन ली पेन ने राष्ट्राध्यक्षपद की प्रचारमुहीम का आरंभ किया|

‘पुट फ्रान्स फर्स्ट’फ्रान्स के लिऑन शहर में दो दिन से शुरू बैठक के दौरान ‘फ्रंट नॅशनल’ पार्टी की ली पेन ने, आर्थिक स्तर पर का वैश्‍विकीकरण और इस्लाम का बढता प्रभाव, फ्रान्स को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर रहा है, जिसमें से मैं देश को मुक्त करूँगी, ऐसा भरोसा भी दिलाया| ब्रेक्झिट और अमरीका के सत्ता बदलाव के बाद फ्रान्स में, आक्रामक विचार की लीडर के रूप में पहचानी जानेवाली मरिन ली पेन की जीत की संभावना बढ गयी है, ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं|

फ्रान्स की ‘फ्रंट नॅशनल’ पार्टी की दो दिन की बैठक लिऑन शहर में संपन्न हुई| इस बैठक में करीबन पाच हजार लोग मौजूद थे| इस बैठक के दौरान रविवार को पक्ष की अध्यक्षा मरिन ली पेन ने, फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्षपद के लिए प्रचारमुहीम का आरंभ कर रहे है, ऐसी घोषणा की| ली पेन ने अपनी उम्मीदवारी इससे पहले ही घोषित करते हुए फ्रान्स के विभिन्न शहरों में दौरे की शुरुवात भी की| लेकिन रविवार को हुई सभा में उन्होंने अधिकृत स्तर पर प्रचारमुहीम शुरू की, ऐसा कहा जाता है|

फ्रान्स में मई महीने में राष्ट्राध्यक्षपद के लिए चुनाव होनेवाले हैं, जिसमें अब तक चार प्रमुख उम्मीदवार रेस में है| उनमें से सत्ताधारी ‘सोशॅलिस्ट पार्टी’ के बेनॉ हॅमोन, रिपब्लिकन पार्टी के फ्रँकोईस फिलॉन, अपक्ष उम्मीदवार एमॅन्युअल मॅक्रॉं, जीनल्युक मेलेनकॉन समेत ‘फ्रंट नॅशनल’ पार्टी की मरिन ली पेन भी शामिल हैं| सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ नाराज़गी, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार फिलॉन का वित्तीय घोटाला इस पृष्ठभूमि पर, ली पेन एवं अपक्ष उम्मीदवार एमॅन्युअल मॅक्रॉ इनमें प्रमुख मुक़ाबला होगा, ऐसा अनुमान अनेक विशेषज्ञ और मीडिया जता रहे हैं|

फ्रेंच मीडिया ने हालाँकि, ली पेन चुनाव के अंतिम रेस में रहेंगी, ऐसा दावा किया है, मग़र फिर भी उनके निर्विवाद जीत की संभावना से इन्कार किया है| लेकिन पिछले साल हुआ ‘ब्रेक्झिट’ का फैसला और अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प का हुया चयन इन घटनाओं से ली पेन की जीत की संभावना बढ़ गयी है, ऐसे माना जाता है| ली पेन ने ‘ब्रेक्झिट’ और ट्रम्प को खुलेआम समर्थन दिया है| फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर चयन हुआ, तो ‘ब्रेक्झिट’ की धर्ती पर ‘फ्रेक्झिट’ के लिए भी सार्वमत लिया जायेगा, ऐसी घोषणा उन्होंने की थी|

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को समर्थन देनेवालें, युरोप के चुनिंदा आक्रामक लीडर्स में एक मरिन ली पेन को पहचाना जाता है| अपनी प्रचारमुहीम के भाषण में उन्होंने ट्रम्प की प्रशंसा करते हुए, वे शीघ्र फैसलें लेनेवाले लीडर हैं, ऐसा उल्लेख किया| ट्रम्प के ‘अमरीका फर्स्ट’ की धर्ती पर ली पेन ने ‘पुट फ्रान्स फर्स्ट’ की नीति अपनाते हुए, फ्रान्स में उनके समान ही जीत की पुनरावृति करूँगी, ऐसा भरोसा जताया है|

मरिन ली पेन की भतीजी और ‘फ्रंट नॅशनल’ की युवा लीडर के रूप में अग्रसर हुईं मरियन ली पेन ने, अपनी पार्टी यह युरोप के सम्प्रभूत देशों की रक्षा के लिए एकमात्र समर्थ विकल्प है, ऐसा भरोसा जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.