२६/११ के सूत्रधारों के उपर अमरिका से ५० लाख डॉलर्स का इनाम

वॉशिंगटन – १० वर्ष हो रहे हैं, फिर भी २६/११ हमले के सूत्रधारों को सजा नहीं हुई है| यह इस हमले में बलि नागरिकों के परिवारों का अपमान है, ऐसे कड़े बोल सुनाकर अमरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस हमले के सूत्रधारों की जानकारी देनेवालों को ५० लाख डॉलर्स का इनाम घोषित किया है| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने बंदी लाए हुए लष्कर-ए-तोयबा एवं अन्य आतंकवादी संघटना पर कठोर कार्रवाई करना यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है, इसकी याद अमरिका के विदेशमंत्री ने दिलाई है| हाफिज सईद और झाकिउर रहमान लखवी जैसे २६/११ के सुत्रधारों को समर्थन करनेवाले पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ा झटका है|

मुंबई पर हुए निर्दयी आतंकवादी हमले में बलि गए परिवार एवं मित्र परिवार के साथ अमरिका हमेशा खड़ा रहेगा| इस हमले में छह अमरिकी नागरिकों को भी प्राण गंवाने पड़े हैं, ऐसे शब्दों में अमरिकी विदेश मंत्री ने अपनी भावना व्यक्त की है| उस समय इस हमले के सूत्रधारों को सहायता करनेवाले तथा आश्रय देनेवाले पाकिस्तान को भी लक्ष्य किया है|

सुरक्षा परिषद ने इस २६/११ आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार होने वाले आतंकवादियों के साथ लष्कर-ए-तोयबा एवं सहयोगी आतंकवादी संघटना पर इससे पहले प्रतिबंध जारी करने की याद विदेशमंत्री पोम्पिओ ने दिलाई है| अब पाकिस्तान के साथ अन्य देशों को भी इन प्रतिबंधों को कार्यान्वित करने का वचन पालना होगा, ऐसे शब्दों में उन्होंने पाकिस्तान को फटकारा है| मुंबई पर हुए इस हमले को १० वर्ष पूर्ण हुए हैं फिर भी उसके सुत्रधारों को अब तक सजा नहीं हुई है| यह इस हमले में मृत हुए लोगों के परिवारों का अपमान होने की बात अमरिकी विदेश मंत्री ने कही है|

पिछले महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान इनके सरकार के एक मंत्री ने हाफिज सईद के कार्यक्रम को उपस्थिति दिखाकर खलबली फैलाई थी| इस उपस्थिति से पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन एवं उनके सुत्रधारों को होनेवाले सरकारी समर्थन कायम होने का संदेश दिया जा रहा था| पाकिस्तान के इस कृत्य पर भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही थी| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने उजागर तौर पर पाकिस्तान द्वारा कोई सहयोग न होने का आरोप करके पाकिस्तान की वित्त सहायता बंद करने का ऐलान किया था|

उसके बाद अब २६/११ को १० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और उसके सूत्रधार होने वाले पाकिस्तान में आतंकवादी संघटना एवं प्रमुख पर ५० लाख डॉलर्स का इनाम घोषित करके अमरिका ने पाकिस्तान को फिर एक बार उसकी जगह दिखाई है, यह बात स्पष्ट हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.