अमेरिका में घुसपैठ करने वाले शरणार्थी स्थानीयों के घरों पर भी कब्ज़ा करेंगे – उद्यमी एलॉन मस्क की चेतावनी

वॉशिंग्टन -अमेरिका-मेक्सिको की सीमा से घुसपैठ कर रहें शरणार्थी आगे के समय में स्थानीय नागरिकों के घरों पर भी कब्ज़ा कर सकते हैं, ऐसी चेतावनी शीर्ष उद्यमी एलॉन मस्क ने दी है। न्यूयॉर्क के एक स्कूल में शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए छात्रों को बाहर निकालने की घटना हाल ही में सामने आयी है। साथ ही अमेरिका के मैसेच्युसेटस्‌ प्रांत के गवर्नर ने स्थानी नागरिकों को अपने घरों में पनाह देने के लिए आवाहन करने की खबर भी प्रसिद्ध हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया बयान करते हुए मस्क ने यह शरणार्थी अमेरिकी नागरिकों के घरों में घुसेंगे, यह चेतावनी दी है।

अमेरिका में घुसपैठ करने वाले शरणार्थी स्थानीयों के घरों पर भी कब्ज़ा करेंगे - उद्यमी एलॉन मस्क की चेतावनीअमेरिका के शीर्ष शहरों में भी शरणार्थियों के झुंड़ बड़ी मात्रा में दाखिल हो रहे हैं। न्यूयॉर्क, शिकागो जैसे शहरों की शरणार्थियों को स्वीकारने की क्षमता खत्म हुई है। इस वजह से शरणार्थी अब खुली जगह में अपना ड़ेरा जमाते दिखाई दिए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर ने दो हजार शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए ब्रुकलिन इलाके की स्कूल खाली करने की घटना सामने आयी है। छात्रों को स्कूल से बाहर निकालकर शरणार्थियों को स्कूल में पहुंचाने के वीडियो एवं फोटो प्रसिद्ध हुए हैं।

साथ ही मैसेच्युसेटस्‌ प्रांत में भी शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए खड़ी की हुई व्यवस्था नाकाम होती सामने आ रही है। इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने अपने प्रांत के नागरिकों से शरणार्थियों को घर में पनाह देने का आवाहन करने का वृत्त प्रसिद्ध हुआ है। इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने होटल खत्म हुए हैं, स्कूल खाली हो रहे हैं और आगे के दिनों में शरणार्थी स्थानीय लोगों के घरों में भी दाखिल होंगे, यह कहकर आगाह किया है।

अमेरिका में घुसपैठ करने वाले शरणार्थी स्थानीयों के घरों पर भी कब्ज़ा करेंगे - उद्यमी एलॉन मस्क की चेतावनीअमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने शरणार्थियों से संबंधित नियम और कानून शिथिल करने की नीति अपनाई है। इस वजह से पिछले दो सालों में अमेरिका-मेक्सिको की सीमा से अवैध शरणार्थियों की घुसपैठ काफी बढ़ी है। पिछले दो सालों में १० लाख से भी अधिक अवैध शरणार्थियों ने मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में घुसपैठ करने की बात कही जा रही है। मेक्सिको सहित अन्य देशों ने उपलब्ध किए प्रावधान, योजना एवं अमेरिका ने किए समझौतों के बावजूद शरणार्थियों के झुंड़ लगातार अमेरिका में प्रवेश करते दिख रहे हैं।

English

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.