भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंग पाक़िस्तान में दाखिल

इस्लामाबाद, दि. ३ (वृत्तसंस्था)- हफ़ीज़ सईद और सय्यद सलाहुद्दीन इन आतंकवादियों द्वारा दी गयी धमकी की पृष्ठभूमि पर, भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंग पाक़िस्तान में दाखिल हुए हैं| इस भेंट के खिलाफ़ पाक़िस्तान के चरमपंथियों ने प्रदर्शन शुरू किये हैं| इसी दौरान, ‘सार्क’ देशों के गृहमंत्री की परिषद में राजनाथ सिंग आतंकवाद का मुद्दा उपस्थित करनेवाले है, यह जानकारी प्रकाशित हुई है| पाक़िस्तान की भूमि पर खड़े रहकर, भारत के गृहमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेसा दिया, तो उसका असर पाक़िस्तान में दिखाई देगा|

राजनाथ सिंगबुधवार शाम को राजनाथ सिंग पाक़िस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दाखिल हुए| ‘भारत के गृहमंत्री यदि पाक़िस्तान आयें, तो गंभीर परिणाम होंगे’ ऐसी धमकी हफ़ीज़ सईद और सय्यद सलाहुद्दीन इन, आतंकी संगठनों के नेताओं ने दी थी| जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा किये जा रहे कथित अत्याचारों का विरोध जताकर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने, राजनाथ सिंग को पाक़िस्तान में आने की इजाज़त नहीं देनी चाहिए, ऐसी माँग इन दोनों ने की थी| राजनाथ सिंग पाक़िस्तान में आयें, तो देश में प्रदर्शन करने की धमकी भी सईद और सलाहुद्दीन ने दी थी| उसीके अनुसार, बुधवार को पाक़िस्तान में बडी मात्रा में प्रदर्शन शुरू हुए होने का वृत्त सामने आया है|

इस दौरान हफ़ीज़ सईद और सलाहुद्दीन ने कश्मीर के लिए निकाली रॅली, जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर के फ़ासले पर पाक़िस्तानी पुलीस ने रोक दी| यह रॅली नियंत्रण रेखा तक ले जाने की घोषणा हफ़ीज़ सईद ने की थी| दो दिन पहले, यह रॅली ‘वाघा बॉर्डर’ तक आयी थी| पाक़िस्तान के आतंकवादी नेता, प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ कश्मीर का मुद्दा अधिक आक्रामकता से पेश करें और भारत के साथ सभी स्तरों पर के संबंध तोड दें, यह माँग कर रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर, राजनाथ सिंग की पाक़िस्तान भेंट महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है|

पाक़िस्तान सरकार को, राजनाथ सिंग की इस भेंट की वजह से धमकी दी जा रही है| लेकिन भारतीय गृहमंत्री का यह पाक़िस्तान दौरा नियोजित सूचिसमय के अनुसार संपन्न होगा, यह दावा विदेश मंत्रालय ने किया था| साथ ही, ‘सार्क’ की इस परिषद में, सदस्यदेशों के पुलीसदल में संपर्क और समन्वय निर्माण करने पर बातचीत होगी| उसीके साथ, खुफ़िया जानकारी का आदानप्रदान और सुरक्षा के संदर्भ में रहनेवाले बाकी मसलों पर इस परिषद में चर्चा होगी| अपने भाषण में, गृहमंत्री राजनाथ सिंग आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की आक्रामक भूमिका पेश करेंगे, ऐसी चर्चा है| यह बात पाक़िस्तान को परेशान करनेवाली है| इसी कारण, केंद्रीय गृहमंत्री का पाक़िस्तान दौरा पूरी तरह सोच समझकर ही आयोजित किया गया है, यह सामने आया है| इस यात्रा में राजनाथ सिंग, पाक़िस्तान के नेताओं के साथ द्विपक्षीय भेंट नहीं करेंगे, यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.