आतंकी बुर्‍हान की मौत पर पाक़िस्तानी प्रधानमंत्री ने जताया शोक

हफीज सईद और सलाहुद्दिन की भारत को धमकी

इस्लामाबाद, दि. ११  (वृत्तसंस्था) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ‘बुर्‍हान मुझफ्फर वनि’ की मौत पर पाक़िस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ़ ने शोक जताया है| ‘भारत के सुरक्षाबल द्वारा कश्मीर के निहत्थे लोगों पर अत्याचार हो रहा है’ ऐसा कहते हुए शरीफ ने खेद जताया है| ‘इस तरह के दबाव के कारण कश्मिरी जनता अपनी लड़ाई नहीं छोडेगी’ ऐसा कहते हुए शरीफ़ ने, कश्मीर में जनमतसंग्रह लेने की अपनी पुरानी माँग को दोहराया है| पाक़िस्तानी प्रधानमंत्री यह माँग कर रहे हैं, तभी पाक़िस्तानी आतंकी हफ़ीज सईद और सयेद सलाहुद्दिन ने भारत को, बुर्‍हान की मौत का बदला लेने की धमकी, पाक़िस्तान के कब्ज़े में रहनेवाले कश्मीर में हुई सभा में दी|

बुर्‍हानअपनी बीमारी का ईलाज़ कर लंडन से पाक़िस्तान लौटे प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने बुर्‍हान की मौत पर शोक जताया है| पाक़िस्तान के रेडिओ ने इस संदर्भ में वृत्त जारी करते हुए, ‘बुर्‍हान की मौत का पाक़िस्तान के प्रधानमंत्री को बडा धक्का लगा है’ ऐसा कहा|

साथ ही, जम्मू-कश्मीर में भारत के सुरक्षाबलों द्वारा लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं, ऐसा कहते हुए, ‘कश्मिरी जनता अत्याचारों के बावजूद अपनी लड़ाई जारी रखेगी’ ऐसा भी शरीफ ने भारत से कहा| कश्मीर की जनता को खुद निर्णय लेने का हक मिलना चाहिए, कश्मिरी जनता को जनमत संग्रह का अधिकार मिलना चाहिए, ऐसी माँग भी प्रधानमंत्री शरीफ ने इस वक्त अपने निवेदन में की|

कई मोरचों पर हार का सामना करना पड़ने की वजह से, पाक़िस्तान में चारो ओर से आलोचना का सामना कर रहे शरीफ ने, कई दिनों से स्वीकारा हुआ अपना राजकीय मौन छोडने के लिए कश्मीर मुद्दे का इस्तेमाल किया है, ऐसा दिखाई दे रहा है| प्रमुख विरोधी पक्ष ‘पाक़िस्तान पीपल्स पार्टी’ के नेता बिलावल भुत्तो ने, ‘प्रधानमंत्री शरीफ की भारत के प्रधानमंत्री के साथ गहरी दोस्ती होने की’ और ‘शरीफ़ पाक़िस्तान का विश्‍वासघात कर रहे होने की’ आलोचना की थी| पाक़िस्तान के दूसरे विरोधी पक्षनेता और मिडिया भी शरीफ़ पर इल्ज़ाम लगा रहे है| इन हालातों में शरीफ ने, बुर्‍हान पर शोक जताते हुए खुद की स्थिति को सँवरने का प्रयास किया है|

पाक़िस्तान के कब्ज़ेवाले कश्मीर के मुझफ्फराबाद में ‘बुर्‍हान मुझफ्फर वनि’ के लिए एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था| हिजबुल मुजाहिद्दीन का संस्थापक एवं आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी सय्यद सलाहुद्दीन और ‘जमात-उल-दवा’ का संस्थापक हफ़ीज सईद इन दोनों ने बुर्‍हान की मौत का बदला लेने की धमकी भारत को दी है|

साथ ही, फिलहाल जम्मू-कश्मीर में जारी अशातंता का पाक़िस्तान ने लाभ उठाना चाहिए, ऐसा आवाहन हफ़ीज़ सईद ने किया है| इन दोनों आतंकियों का एकसाथ हो जाना, यह बात आनेवाले समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी कारनामों को और बढाने के लिए मददगार साबीत हो सकती है, ऐसी चिंता विश्‍लेषको ने जताई है|

हफ़ीज़ सईद ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हिंसाचार के लिए उक़साने का काम किया है, यह ख़बर सामने आयी है| भारत की मीडिया ने इस संदर्भ में दी जानकारी की दखल केंद्र सरकार ने ली है और जल्द ही इस संदर्भ में पाक़िस्तान को कड़े शब्दों में जवाब दिया जायेगा, ऐसे संकेत सरकार की ओर से दिये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.