पाक़िस्तान आतंकवादियों की सहायता कर रहा हैं: अमरिकी विश्‍लेषक

बिल रोगिओवॉशिंग्टन, दि. १४ (पीटीआय) –  ‘जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के एक कमांडर को मार गिराया| इसपर पाक़िस्तान ने संतोष ज़ाहिर किया क्या? नहीं! बल्कि पाक़िस्तान ने इसपर निषेध ज़ाहिर किया| पाक़िस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, इसका यह नया उदाहरण है’, इन शब्दों में ‘लॉंग वॉर जर्नल फाऊंडेशन फॉर डिफेन्स ऑफ डेमॉक्रसीज्’ के सिनीअर एडिटर ‘बिल रोगिओ’ ने पाक़िस्तान की आतंकवादियों के प्रति रहनेवाली नीति पर उँगली रखी| अमरिकी कॉंग्रेस में चल रही सुनवाई में रोगिओ बोल रहे थे|

अमरिकी काँग्रेस समिती के सामने ‘पाक़िस्तान अमरीका का दोस्त या दुश्मन’ इस विषय पर सुनवाई चल रही है| इसमें अमरिकी लोकप्रतिनिधियों से लेकर कई जानेमाने विश्‍लेषक पाक़िस्तान मामले में अपने प्रखर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं| बिल रोगिओ ने इस विषय पर बोलते हुए, बुर्‍हान वनि के मामले में पाक़िस्तान द्वारा अपनाई गए भूमिका की कड़े शब्दों में आलोचना की| ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इस आतंकवादी संगठन का कमांडर रहे बुर्‍हान को भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराने के बाद, पाक़िस्तान ने इसका निषेध किया था, इस बात को रोगिओ ने उपरोक्त सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया|

पाक़िस्तान की यह दोहरे मापदंड की भूमिका सिर्फ कश्मीरी आतंकवाद तक सिमित नहीं है| बल्कि ‘लश्कर-ए-तोयबा’, अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, मुल्ल नाझिर गुट ऐसे कई आतंकवादी संगठनाओं की पाक़िस्तान सहायता कर रहा है| केवल अपने देश में हमले करनेवाले आतंकवादियों पर पाक़िस्तान कार्रवाई करता है| अन्य आतंकवादी संगठनों को पूरी तरह से सहायता करता है| इन संगठनों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना, यही पाक़िस्तान की नीति रही है, ऐसा दावा भी रोगिओ ने किया|

‘पिछले कुछ महिनों से, पाक़िस्तान द्वारा की गयीं आतंकवादी कार्रवाइयों में मारे गए किसी भी नेताओं के नाम घोषित नहीं किए गए| इसका अर्थ यह है कि पाक़िस्तान में किसी भी आतंकवादी को मारा ही नहीं गया है| आतंकवाद के खिलाफ पाक़िस्तान की यह कार्रवाई दुनिया को दिखाने के लिए नौटंकी है| इसी प्रकार से पाक़िस्तान सभी को मूर्ख बना रहा है’ ऐसा रोगिओ ने कहा है|

हाल ही में, अमरिकी काँग्रेस के सामने शुरू सुनवाई में, काँग्रेस सदस्य मॅट सॉलमन ने भी ‘पाक़िस्तान अमरीका को मूर्ख समज रहा है’ ऐसा कहा था| इस सुनवाई में, ‘पाक़िस्तान आतंकवाद का माफिया है’ ऐसा गंभीर आरोप भी सॉलमन ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.