पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या ८० पर; पाकिस्तानी सेना की कारवाई में ३९ आतंकी ढेर

कराची, दि. १७ :  गुरुवार रात को पाकिस्तान के कराची शहर में प्रार्थनास्थल पर हुए भयानक बम धमाके में मारे गये लोगो की संख्या ८० से अधिक हुई है| इस बम धमाके के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ मुहीम छेड़ी है और इसमे ३९ आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है| इसी के साथ पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के पास तकरिबन ७६ ‘वाँटेड’ आतंकवादियों की सूची सौपी है और उनपर कार्रवाई करने की अथवा पाकिस्तान के हवाले करने की माँग की है| साथ ही, पाकिस्तान-अफगानिस्तान की तोर्खम सीमारेखा से आवाजाही पूरी तरह से रोकी गई है|

पाकिस्तानइराक और सीरिया में बड़ी मात्रा में खूनख़राबा करनेवाले ‘आयएस’ ने पाकिस्तान में भी अपना आतंकी नेटवर्क बनाया है| गुरुवार को प्रार्थनास्थल पर बमधमाका करके ‘आयएस’ ने पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई है| रात के समय हुए इस बमधमाके में मारे गऐ लोगो की तादाद ८० के पार गई है| साथ ही, घायल लोगों की संख्या २५० से ज़्यादा है, ऐसा कहा जा रहा है| इस बमविस्फोट से पाकिस्तान को काफी बड़ा झटका लगा है| यह देश काफी असुरक्षित है, यह बात इस आतंकी हमले की वजह से और एक बार साबित हुई है| पिछले कुछ दिनों से अमरिकी लष्करी अधिकारी, विश्‍लेषक पाकिस्तान के भवितव्य के बारे में चिंता जता रहे हैं| इस स्थिति में हुआ यह बमधमाका पाकिस्तान की सुरक्षायंत्रणा की मर्यादाओं को स्पष्ट करनेवाला है, ऐसी आलोचना इस देश के माध्यमों से की जा रही है|

इस हप्तेभर के समय में, पाकिस्तान में तकरिबन आ़ठ आतंकी हमले हुए हैं| लेकिन कराची में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षायंत्रणा ने देशव्यापी मुहिम छेड़ी है और ३९ आतंकवादियों को मार गिराया होने की जानकारी दी गई है|

लेकिन इनमे केवल सिंध, बलुचिस्तान और खैबर-पख्तुनवाला इन प्रांत के आतंकियों का समावेश होकर, इनमें से कोई भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का नहीं, यह बात ग़ौरतलब है| साथ ही, आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड के वृत्तांतों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, ऐसा पाकिस्तान की मिडिया में प्रसिद्ध हुई जानकारी से सामने आ रहा है|

पाकिस्तान के अमरीका स्थित राजदूत के तौर पर हाल ही में नियुक्त किए गए एझाज चौधरी ने, अपने देश को ‘आयएस’ से बड़ा ख़तरा है, ऐसा कहा है| उसी समय, आतंकी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में भेजे जाते हैं, ऐसा इल्ज़ाम चौधरी ने लगाया| पाकिस्तान में ‘सुपर लीग’ क्रिकेट के मैच होनेवाले हैं| यह प्रतियोगिता ना हों इसके लिए ये आतंकी हमले किए जा रहे हैं, ऐसा आरोप चौधरी ने किया| वहीं, पाकिस्तानी सेना ने इस आतंकी हमले का संबंध अफगानिसतान के आतंकवादियों से जोड़ा है| इस हमले में मारे गए लोगों के खून के हर एक कतरे का बदला लिया जायेगा, ऐसा पाकिस्तानी सेनाप्रमुख जनरल बजावा ने कहा|

तकरिबन ७६ मोस्ट वॉंटेड आतंकवादियों की सूची पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के दूतावास के अधिकारियों को सौपी है| अफगानिस्तान की भूमी से पाकिस्तान में खूनख़राबा करनेवाले आतंकवादियों पर कार्रवाई करो अथवा उनको पाकिस्तान के हवाले करो, ऐसी माँग पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के पास की है| सन २०१४ में पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख ने अफगानिस्तान में जाकर आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की माँग की थी| लेकिन अफगानिस्तान ने इस संदर्भ के इल्ज़ाम और इस माँग को नकारते हुए, पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी भूमि में स्थित तालिबानी आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करना चाहिए, ऐसी फ़टकार लगायी थी| इस समय भी अफगानिस्तान से पाकिस्तान को ऐसा ही जवाब मिलने की आशंका जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.