‘धारा ३७०’ के झटके के बाद पाकिस्तान की हरकतें शुरू

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारतीय उच्चायुक्त को वापिस भेज कर और भारत से अपने उच्चायुक्त को वापिस बुलाकर पाकिस्तान ने ‘धारा ३७०’ के मामले का निषेध किया है| पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने भारत के साथ बने सभी स्तरों के राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया| साथ ही प्रधानमंत्री इम्रान खान ने कश्मीर में भारत ने शुरू की हुई गतिविधियों की जानकारी दुनिया के सामने रखने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करने के आदेश पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय को दिए है|

भारत ने कश्मीर संबंधी किए निर्णय को कौन से स्तर पर जवाब देना है, इस पर पिछले दो दिनों से पाकिस्तान में काफी विचार हो रहा था| फिलहाल पाकिस्तान ने राजनयिक स्तर के सबंध कम करके भारत को झटका देने की कोशिश की है| भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाकर और पाकिस्तान में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजकर पाकिस्तान राजनयिक स्तर पर खलबली मचाने की कोशिश कर रहा है| भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने के साथ ही व्यापार बंद करने का ऐलान विदेशमंत्री कुरेशी ने किया| बुधवार के दिन पाकिस्तान के ‘नैशनल सिक्युरिटी कमिटी’ की बैठक हुई| इसी बैठक में यह निर्णय किए गए है, यह जानकारी दी जा रही है|

भारत के साथ राजनयिक संबंध तोडना, द्विपक्षिय व्यापर बंद करना, द्विपक्षिय सहयोग पर पुनर्रविचार करना और संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करके भारत के विरोध में आक्रामक प्रचार मुहीम शुरू करने का निर्णय ‘एनएससी’ की बैठक में किया गया| भारत से कश्मीर में हो रहे कथित अत्याचारों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखने के लिए सभी स्रोत और माध्यमों का इस्तेमाल करने के आदेश प्रधानमंत्री इम्रान खान ने अपने विदेश मंत्रालय को दिए है| पाकिस्तान के माध्यम और विश्‍लेषक सरकार को यही सलाह पिछले दो दिनों से दे रहे है| अब इस पर अमल शुरू होता दिखाई दे रहा है|

इसके अलावा पाकिस्तान कश्मीरी जनता को भडकाने के लिए मुमकिन सभी तरह की कोशिश करने की तैयारी में होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| लेकिन, जम्मू-कश्मीर शांत होने से पाकिस्तान की यह कोशिश कामयाब होने की संभावना नही है| अगले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अपने समर्थकों का इस्तेमाल करके हिंसा करने के षडयंत्र को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान कडी कोशिश करने की कडी आशंका सामने आ रही है|

मंगलवार के दिन पाकिस्तान की संसद में बोलते समय प्रधानमंत्री इम्रान खान ने भारत में हमलें होंगे और इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार कहा जाएगा, यह चिंता व्यक्त की थी| भारत ही अपने आप पर जाली हमला करवाएगा या जम्मू-कश्मीर की जनता ऐसा करेगी, यह संभावना इम्रान खान ने रखी है| लेकिन, इन घटनाओं से पाकिस्तान का संबंध नही रहेगा, यह उन्होंने पहले ही घोषित किया है| इस वजह से पाकिस्तान भविष्य में होनेवाले हमलों के लिए हमें जिम्मेदार ना समजा जाए, इस लिए पहले से कोशिश कता दिखाई दे रहा है| लेकिन, इस बार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में कुछ हरकत की तो उसे बडी किमत चुकानी होगी, यह इशारा भारतीय सेना ने पहले ही दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.