इराकी सेना ‘मोसूल’ शहर में दाखिल

मोसूल, दि. २ (वृत्तसंस्था) – दो हफ्ते पहले इराकी सेना द्वारा शुरू हुये ‘मोसूल अभियान’ को नया मोड़ मिला है| सोमवार को इराकी सेना ने मोसूल शहर की सीमा में प्रवेश करके गोगाजली और जुदेदत अल मुफ्ती इन इलाकों पर कब्ज़ा किया है, ऐसी जानकारी इराकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने दी| करीब दो साल बाद इराकी सेना ने, ‘आयएस’ के मोसूल पर रहे वर्चस्व को झटका देने में सफलता हासिल की है| यह झटका देते हुए, इराकी सेना समेत इस मुहिम में शामिल हुए गुटों ने, मोसूल में ‘आयएस’ को घेरा ड़ालने की शुरूआत की है| इसमें ‘आयएस’प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी भी अटका हुआ है, ऐसा दावा किया जाता है| लेकिन उसी समय मोसूल पूरी तरह से क़ब्जे में लेने के लिए किया जानेवाला संघर्ष और ज़्यादा तीव्र और प्रदीर्घ रहेगा, ऐसे संकेत दिये जा रहे हैं|

Iraqi-special-forces-mosuजल्द ही मोसूल ‘आयएस’ के चंगुल से आझाद होगा, ऐसा कहकर इराकी प्रधानमंत्री ‘हैदर अल अबादी’ ने पिछले महीने में ‘मोसूल मुहिम’ का पूर्वसंकेत दिया था| लगभग एक महीने की तैयारी के बाद यह मुहिम शुरू करते हुए, इसमें इराकी सेना के साथ इराक में ‘आयएस’ विरोधी गुट, कुर्द सैनिक’, ईरान समर्थक गुट इनके साथ अमरिकी और तुर्की सेना भी शामिल हुई थी| मुहिम के शुरुआती दौर में ‘आयएस’ को बड़ा झटका मिलने के बाद, इराकी सेना को कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा था| मोसूल में ‘आयएस’ के लगभग पाँच से दस हज़ार आतंकवादी हैं, ऐसा कहा जाता है|

जून २०१४ में मोसूल पर क़ब्जा पाने में कामयाबी मिले ‘आयएस’ ने इसी इलाके से ‘खिलाफत’ स्थापित करने का ऐलान किया था| इसके कुछ समय बाद, इराक तथा सीरीया में ‘आयएस’ की व्याप्ति बढ़ी होने की बात भी सामने आयी थी| लेकिन सन २०१५ से इराकी सेना के साथ आंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चलायी आक्रामक सेनामुहिम में ‘आयएस’ को बड़ा इलाका गँवाना पड़ा था| इनमें, इराक के तिक्रीत, रमादी और फालुजा ये शहर शामिल थे| लेकिन ‘आयएस’ का मुख्यालय रहे मोसूल पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखने में इस आतंकवादी संगठन को क़ामयाबी मिली थी|

Abu-Bakr-al-Baghdadi

इस पृष्ठभूमि पर, मोसूल में इराकी सेना ने किया हुआ प्रवेश और चुनिंदा इलाकों पर पाया हुआ क़ब्जा, यह महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है| मोसूल यह इराक का दूसरे स्थान का बड़ा शहर है| इस शहर की आबादी करीब १० लाख से भी ज़्यादा है, ऐसा कहा जाता है| मंगलवार को इराकी सेना के ‘स्पेशल फोर्सेस’ तथा कुर्दवंशियों के ‘पेशमर्गा’ टुकड़ी ने, मोसूल के पूर्वोत्तरी इलाकों के शहर में प्रवेश करने में सफलता हासिल की| इराकी सेना के प्रवक्ता ने मोसूल की ‘फ्रंट लाईन’ तोड़कर शहर की पूर्व दिशा का प्रवेशद्वार क़ब्जे में लिया होने की जानकारी दी|

इराकी सेना तथा समर्थक सेना मोसूल में प्रवेश करने में कामयाब हुई| ऐसा होकर भी, आनेवाले समय में यह संघर्ष दीर्घकाल चलेगा, ऐसे संकेत वरिष्ठ अधिकारी तथा सूत्रों द्वारा मिलने लगे हैं| ‘आयएस’ का प्रमुख अल बगदादी मोसूल में फँसा हुआ है, ऐसा दावा किया जा रहा है| इस अल बगदादी को बचाने के लिए ‘आयएस’ जानतोड़ कोशिशें करेगा, ऐसा कहा जाता है| मोसूल को बचाने के लिए ‘आयएस’ ने जगहों जगहों पर रूकावटें पैदा की हैं| यहाँ की टायग्रिस नदी पर के ब्रिज पर विस्फोटक लगाने की खबर है| इसके साथ ही, शहर में जगह जगह पर ‘आयईडी’ विस्फोटक बड़े पैमाने पर छुपाकर रखे हैं, ऐसी जानकारी दी जा रही है| इस वजह से ‘मोसूल’ की लड़ाई इराकी सेना समेत, समर्थक सेनाओं के लिए भी चुनौती साबित होगी, ऐसा कहा जाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.