ब्रिटन के आतंकी हमले में १० लोगों की मौत; ४० से ज़्यादा लोग घायल; चार महीनों में तीसरा आतंकी हमला

लंडन, दि. ४ : शनिवार रात ब्रिटन की राजधानी लंडन आतंकी हमले से दहल उठी | राजधानी के ‘लंडन ब्रिज’ और ‘बोरो मार्केट’ के इलाके में तीन आतंकवादियों ने कार और चाकू की मदद से किये हमले में सात लोगों की मौत हुई होकर ४८ लोग घायल हुए हैं| रक्षायंत्रणा ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया| ब्रिटन में पिछले चार महीनों में हुआ यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है| हमले के बाद ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने, ‘हमारे देश में चरमपंथ के संदर्भ में बहुत सहिष्णु भूमिका अपनायी गयी होकर, ‘अब यह परिसीमा खत्म हुई है’ ऐसा कहने की नौबत आयी है’ इन तीव्र बयानों में प्रतिक्रिया दी है|

ब्रिटनशनिवार रात करीबन दस बजे एक व्हाईट व्हॅन तेज़ी से लंडन ब्रिज के इलाके में एक टर्न पर आ टकरायी| उसके बाद हाथ में बड़े चाकू लिये और शरीर को ‘विस्फोटकों का पट्टा’ लगाया होने का दावा करनेवाले तीन युवा बाहर आये| इन युवाओं ने ‘बोरो मार्केट’ नाम से पहचाने जानेवाले भीड के इलाके में भागते हुए, रास्ते में बीच में आनेवाले हर एक को मारना शुरू किया| इस वाकये की जानकारी मिलने के बाद करीबन १० मिनिट के अंदर ही पुलीस ‘बोरो मार्केट’ इलाके में पहुँची| तीनों संदिग्ध आतंकवादी पुलिसी कार्रवाई में ढेर होने की जानकारी स्थानीय अधिकारी ने दी|

लंडन में हुए इस हमले की जिम्मेदारी का स्वीकार हालाँकि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं किया है, मग़र फिर भी इसके पीछे ‘आयएस’ का हाथ होने का शक जताया जाता है| हमले में सात लोगों की जानें गयी होकर, करीबन ४८ लोग घायल होने की जानकारी स्थानीय अधिकारी ने दी| घायलों में फ्रान्स, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूझीलंड के नागरिकों समेत चार पुलीसकर्मियों का भी समावेश रहा, ऐसा सामने आया है|

ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने, ‘लंडन का आतंकी हमला बहुत भयानक वाकया है’ ऐसा कहते हुए ‘कोब्रा इमर्जन्सी कमिटी’ की विशेष बैठक बुलायी है| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ही, जागतिक नेताओं ने लंडन के आतंकी हमले की तीव्र बयानों में निर्भर्त्सना की है| युरोपिय महासंघ ने, आतंकी हमलों का एकतापूर्वक सामना करने की ज़रूरत है, ऐसा आवाहन किया है|

शनिवार रात हुए आतंकी हमले के महज़ २४ घंटों के अंदर, पूर्व लंडन के ‘बार्किंग’ इलाके में व्यापक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई शुरू की होकर, करीबन १२ संदिग्धो को हिरासत में लिया गया है, ऐसी जानकारी दी गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.