इस्रायल पर मिसाइल हमलें करने के लिए ईरान की तैयारी – इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: खाडी क्षेत्र के किसी भी हिस्से में सटिक हमला करने की क्षमता रखनेवाले मिसाइलों से ईरान तैयार हो रहा है| यह मिसाइल येमन में तैनात करके इस्रायल को लक्ष्य करने की तैयारी ईरान ने शुरू की है, यह चेतावनी इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है| ईरान के इस मिसाइल तैनाती को इस्रायल को सही समय पर जवाब दिया जाएगा, ऐसा इस्रायली सूत्रों ने स्पष्ट किया| इस खतरे की पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने सीमा पर तैनात अपनी हवाई सुरक्षा यंत्रणा अलर्ट पर रखी है|

अमरिका के कोषागार मंत्री स्टिव्हन म्नुकिन ने हाल ही में इस्रायल की यात्रा करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू से भेंट की| इस दौरान इस्रायली प्रधानमंत्री नेआयएसका प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी पर की कार्रवाई के लिए अमरिका का अभिनंदन किया| साथ हीआतंकवाद विरोध में शुरू संघर्ष में इस्रायल हमेशा अमरिका के साथ रहेगा, पर यह आतंकवाद विरोधी संघर्षआयएसतक सीमित नही है और ईरान एवं ईरान से जुडी आतंकी संगठनों का आतंकवाद भी इस क्षेत्र के लिए उतना ही खतरनाक है, यह बात प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कही थी|

खाडी क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के लिए ईरान ही सबसे बडा खतरा है| ईरान ने खाडी क्षेत्र तबाह करने की तैयारी की है| ईरान की यह आक्रामकत हरकतें रोकना जरूरी बना है, यह निवेदन भी नेत्यान्याहू ने किया| वही, ईरान से खाडी क्षेत्र के देशों को बने खतरे पर बोलते समय इस्रयल के प्रधानमंत्री नेप्रिसिजन गायडेडमिसाइलों की ओर ध्यान आकर्षित किया|

ईरान निर्माण कर रहे मिसाइल खाडी क्षेत्र में किसी भी जगह पर सटिक हमला कर सकते है| यह मिसाइल इराक, सीरिया में तैनात करने की इच्छा ईरान रखता है| वही, लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडारों में रखे .३० लाख रॉकेटस् भी इस मिसाइल की तकनीक से तैयार करने की तैयारी ईरान ने शुरू की है| इतने पर ईरान रुका नही है और इस्रायल पर हमलें करने के लिए ईरान ने यह मिसाइल येमन में तैनात किए है, यह चेतावनी नेत्यान्याहू ने दी है|

ईरान की आक्रामक हरकतों पर नियंत्रण रखने के लिए अमरिका ने लगाए कडे प्रतिबंधों का इस्रायल ने स्वागत किया| वही, आगे भी अमरिका ईरान पर अधिक कडे प्रतिबंध लगाएगी, यह वादा अमरिका के कोषागारमंत्री म्नुकिन ने किया है|

इस्रायली सरकार से जुडे सूत्रों ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय यह कहा है की, इस्रायल जल्द ही ईरान के इस मिसाइलों की तैनाती को प्रत्युत्तर देगा| साथ ही इस्रायल ने विदेश में अपने दूतावास को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है| साथ ही ईरान के मिसाइलों को जवाब देने के लिए सीमा पर हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैयार रखने के आदेश इस्रायल की सरकार ने दिए है|

इसी बीच पिछले हफ्ते में ईरान के सेनाप्रमुख मुज्तबा झनौर ने अमरिका और इस्रायल को धमकाया था| अमरिका या इस्रायल ने ईरान पर युद्ध थोंपने की गलती की तो इस्रायल को नष्ट करने के लिए ३० मिनिट भी काफी रहेंगे, यह धमकी झनौर ने दी थी|

उनकी इस धमकी के बाद इस्रायल के प्रधानमंत्री ने ईरान के मिसाइलों से जुडी जानकारी घोषित करके सीरिया, इराक, लेबनान और येमन में ईरान और?ईरान से जुडे गुट अपने निषाने पर रहेंगे, यह संकेत भी दिए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.