तुर्की पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है अमरिका – तुर्की ने दिया अमरिकी राजदूत को समन्स

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/अंकारा: सीरियन कुर्दों पर हमलें करनेवाले तुर्की पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी अमरिका ने की है| अमरिका के प्रतिनिधिगृह ने तुर्की पर नए प्रतिबंधों का प्रस्ताव पारित किया| सिर्फ सीरियन कुर्दों पर कार्रवाई नही बल्कि ऑटोमन साम्राज्य के समय पर तुर्की की हुकूमत ने किएअर्मेनियन वंश के संहारके लिए भी प्रतिबंध लगाए गए है| पर, अमरिका ने लगाए इन प्रतिबंधों पर आपत्ति जताकर तुर्की ने अंकारा में अमरिकी दूतावास को समन्स दिया है|

अमरिकी प्रतिनिधिगृह में मंगलवार के दिन तुर्की पर नए प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया| तुर्की ने मानव अधिकारों का उल्लंघन किया है, यह आरोप रखकर प्रतिनिधिगृह के सभापति नैन्सी पेलोसी ने प्रतिबंधों का यह प्रस्ताव रखा| प्रतिनिधिगृह के ४०३ सिनेटर्स ने इन प्रतिबंधों के पक्ष में वोट किया| वही, सिर्फ १६ सदस्यों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट किया| तुर्की पर मानव अधिकारों का उल्लंघन करने संबंधी रखे आरोपों में दो प्रमुख आरोप रखे गए है|

वर्ष १९१५ में ऑटोमन साम्राज्य ने अर्मेनियन जनता का किया वंश संहार और सीरिया में लष्करी कार्रवाई के दौरान नाटो से जुडे सीरियन कुर्दों पर किए हमलों के लिए अमरिकी प्रतिनिधिगृह ने तुर्की को जिम्मेदार ठहराया है| अमरिकी प्रतिनिधिगृह में पारित हुए इस प्रतिबंधों का प्रस्ताव जल्द ही सिनेट में रखा जाएगा| इसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष इस प्रस्ताव पर निर्णय करेंगे|

यह प्रस्ताव पारित होनेपर तुर्की को अमरिका से प्राप्त हो रहे हथियारों पर प्रतिबंध लगेंगे| साथ ही हथियारों के निर्माण संबंधी कोई भी तकनीक तुर्की को अमरिका से नही मिलेगी| एवं, तुर्की की लष्करी और राजनयिक अफसरों के सफर और आर्थिक हितसंबंधों पर भी प्रतिबंध लग सकते है|

दो हफ्ते पहले ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था| तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हमलें करने का आरोप रखकर अमरिका ने यह प्रतिबंध थोंपे थे| पर, पिछले हफ्ते में तुर्की ने रशिया के साथ किए युद्धविराम के बाद अमरिका ने तुर्की पर लगाए प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया था|

इसी बीच मंगलवार के दिन अमरिकी प्रतिनिधिगृह ने पारित किए इन प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर तुर्की ने कडी आलोचना की है| यह निर्णय काफी घिनौना होने का आरोप रखकर तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस विषय में अमरिकी राजदूत को समन्स दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.