सीरिया से हुए राकेट हमलों के बाद इस्रायल ने सीरिया में बने ईरान के ठिकानों पर किए हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम/दमास्कस: सीरिया की अस्थिरता का लाभ उठाकर इस्रायल की सीमापर डेरा जमा रहे ईरान को बुधवार के दिन इस्रायल ने लक्ष्य किया| इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया में ईरान के २० लष्करी ठिकानों पर हमला किया है और इस हमले में ११ लोग मारे गए है और इनमें ईरानी है| सीरिया में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस्, कुदस् फोर्सेस के अड्डे एवं सीरियन सेना के मुख्यालय को इस्रायल ने लक्ष्य किया है| कुछ घंटे पहले ही सीरिया से इस्रायल पर राकेट हमलें किए गए| इन हमलों को जवाब देने के लिए यह कार्रवाई करने का ऐलान इस्रायली सेना ने किया है|

मंगलवार के तडके सीरिया से इस्रायल की गोलान पहाडियों की सीमा की दिशा में चार राकेटस् प्रक्षेपित किए गए| सीमापर तैनात इस्रायल की आयर्न डोम यंत्रणा ने चारों राकेट नष्ट किए| गोलान पर हुए इन राकेट हमलों के लिए सीरिया में ईरान से जुडे आतंकी गुट जिम्मेदार होने का दावा इस इस्रायली यंत्रणा ने किया है| इस्रायल पर राकेट हमले करने की इस नाकाम कोशिश के बाद सीरिया की राजधानी दमास्कस में बडा धमाका होने की खबरें प्राप्त हुई| इस्रायल ने हमला करने की संभावना भी व्यक्त की गई थी| पर, इस्रायल ने इस बारे में प्रतिक्रिया नही दी है|

इसके बाद बुधवार के तडके सीरियन राजधानी दमास्कस के साथ कुदसाया, सहनाया, किसवा, सासा, इयादत अर्तोझ इन कुछ शहरों पर इस्रायल ने जोरदार हवाई हमलें किए| सीरिया में करीबन २० जगहों पर इस्रायली विमानों ने लक्ष्य करने की जानकारी इस्रायली सेना ने दी| ईरान के वरिष्ठ लष्करी कमांडर जनरल कासेम सुलेमानी के नियंत्रण में होनेवाले कुदस् फोर्सेस के सीरिया में बने लष्करी ठिकानों को प्रमुखता से लक्ष्य करने की बात इस्रायल ने कही है| साथ ही किसवा, कुदसाया में ईरान ने बनाया हथियारों का भंडार भी नष्ट करने का दावा इस्रायल ने किया है|

वही, इस्रायल के लडाकू विमानों के हमलें अपनी हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने सफलता के साथ रोके है, यह दावा सीरिया ने किया| पर, इस्रायल ने सीरिया का यह दावा भी ठुकराया| इसी दौरान इस कार्रवाई के अवसर पर इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने ईरान और सीरिया को कडे शब्दों में इशारा दिया है|

जो कोई हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसपर हमलें करेंगे, यह चेतावनी नेत्यान्याहू ने दी| तभी, ‘इस्रायल के हमलों से ईरान सुरक्षित रह नही सकता| जहां जहा पर ईरान का ऑक्टोपस अपने पैर फैलाएगा वहां वहां पर इस्रायल हमलें करेगा, इन शब्दों में इस्रायल के रक्षामंत्री बेनेट ने ईरान को परिणामों का एहसास कराया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.