कट्टरता और आतंकवाद के विरोध में भारत और इस्राएल में रणनीति सहयोग

जेरूसलेम, दि. ५ : भारतीय प्रधानमंत्री की इस्राएल यात्रा के दूसरे दिन दोनो देशों में सात समझौते संपन्न हुए हैं| इनमें विज्ञान, तकनीक, जल व्यवस्थापन, खेती और अवकाश क्षेत्र में सहयोग समझौते का समावेश है| कट्टरपन और आतंकवाद के विरोध में भारत और इस्राएल में रणनीति सहयोग, प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में और भी मज़बूत हुआ होकर, इस रणनीति साझेदारी को दोनो देशों ने सबसे अहम महत्त्व दिया है ऐसा दिखाई दे रहा है|

भारत और इस्राएल में रणनीति सहयोगप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस्राएल यात्रा के दूसरे दिन इस्राएल के राष्ट्राध्यक्ष रिव्हलिन से मुलाकात की| साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी और इस्राएल के प्रधानमंत्री नेत्यानाहू इनके बीच द्विपक्षीय चर्चा संपन्न हुई| इस चर्चा में कई क्षेत्र के सहयोग के साथ हे, बढ़ता कट्टरपन और आतंकवाद का मसला सबसे आगे था| आतंकवादी कारनामें करनेवाले और आतंकवाद को प्रोत्साहन देनेवाले, ऐसे दोनों पर कार्रवाई करना ज़रूरी बन गया है इस बात पर भारत और इस्राएल में सहमति है, ऐसा दोनो नेताओं ने संयुक्त पत्रकार परिषद में स्पष्ट किया|

आतंकवाद के विरोध में गोपनीय जानकारी का आदानप्रदान करने से लेकर अपना राष्ट्रीय हित सुरक्षित रखने के लिए सहयोग बढ़ाने तक के कई मामलों पर प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू के बीच सहमति हुई है| प्रधानमंत्री मोदी ने २६/११ के आतंकवादी हमले में बचे ‘मोशे’ से मुलाकात की| उस समय डेढ़ साल का होनेवाला मोशे अब ११ साल का हो चुका है| उसे मिलकर भारतीय प्रधानमंत्री को बेहद खुशी हुई| इस मुलाकात को बहुत बड़ा महत्त्व प्राप्त हुआ था| भारत और इस्राएल के आतंकवादविरोधी संघर्ष का ‘मोशे’ प्रतीक बन गया है|

इसी दौरान, एक भारतीय न्यूजचैनल को दिये इंटरव्यू में इस्राएली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने सीधा ज़िक्र ना करते हुए पाकिस्तान को लक्ष्य किया| ‘अपने पर हुए आतंकवादी हमलों का इस्राएल प्रतिहमले करके जवाब देता आया है’ इस नेतान्याहू के बयान पर, ‘क्या ‘लश्कर-ए-तोयबा’, ‘जैश-ए-मोहम्मद’, ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इन आतंकवादी संगठन द्वारा किये हमलों पर भारत ने भी ऐसे जवाबी हमलें करने चाहिए’, ऐसा सवाल पूछा जाने पर इस्राएल प्रधानमंत्री ने सूचक शब्द में जवाब दिया| ‘किसी भी देश को अपनी जनता की रक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाने का अधिकार है’ ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा|

साथ ही, ‘मुंबई पर के आतंकवादी हमले का मास्टरमाईंड रहनेवाला हफीज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहा है’ यह बात ध्यान में ला देने के बाद प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने, ‘आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करने की उम्मीद हरेक देश से की जाती है’ ऐसी साफ़ राय ज़ाहिर की| प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने भले ही स्पष्ट रूप में पाकिस्तान के खिलाफ भूमिका नहीं ज़ाहिर की होगी, लेकिन अचूक शब्दों में इस्राएल की आतंकवादविरोधी भूमिका रखकर, ‘आतंकवादियों की मदद करने वाले हर एक पर सख़्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है’ ऐसी साफ राय रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.