‘पाकिस्तान को शह देने के लिए भारत ने ब्रिक्स का इस्तेमाल किया’ : चीन के सरकारी अखबार का दावा

बीजिंग, दि. १९ (पीटीआय)- ‘पाकिस्तान को शह देने के लिए भारत ने ब्रिक्स परिषद का इस्तेमाल किया| साथ ही, खुद को चमकते सितारे के रूप में परिषद में पेश किया’ ऐसा दावा चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने किया है| इसीके साथ, ‘ब्रिक्स के बाकी सदस्य देशों समेत पूरी दुनिया भर में मंदी का माहौल होने केबावजूद भी, अच्छे विकासदर से आगे बढ़नेवाले भारत का आत्मविश्‍वास बढ गया है’ ऐसा दावा ग्लोबल टाईम्स के आर्टिकल में किया गया है|

ब्रिक्सगोवा में संपन्न हुई ब्रिक्स परिषद में, पाकिस्तान आतंकवाद की जननी है, ऐसा आरोप भारत के प्रधानमंत्री ने किया था| साथ ही, ‘बिमस्टेक’ और ‘ब्रिक्स’ के सदस्य देशों की संयुक्त परिषद लेकर भारत ने पाकिस्तान को एकाकी बनाया, ऐसा दावा चिनी अखबार ने किया| इससे भारत का इस क्षेत्र में रहनेवाला महत्त्व अधिक बढ़ेगा| पाकिस्तान को घेरकर, बाकी देशों के साथ सहयोग स्थापित करने के पीछे भारत की निश्‍चित योजना है, यह इस अखबार ने कहा| उसी वक्त, भारत अपने आर्थिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है, यह भी ‘ग्लोबल टाईम्स’ में प्रकाशित हुए आर्टिकल में लिखा गया है|

वैश्‍विक स्तर पर मंदी का माहौल है और ब्राझिल, रशिया, साऊथ आफ्रिका इन ब्रिक्स सदस्य देशों के सामने भी आर्थिक समस्याएँ हैं, लेकिन भारत खुद को विश्‍व के सामने चमकते सितारे की तरह पेश कर रहा है| चीन की अर्थव्यवस्था पर निढाल आई है और ऐसी परिस्थिति में, साढ़ेसात प्रतिशत के विकासदर से आगे बढ़नेवाले भारत का आत्मविश्‍वास अधिक बढ़ गया है| इसका प्रतिबिंब गोवा में संपन्न हुई ब्रिक्स और बिमस्टेक में देखने को मिला, यह इस अखबार ने कहा|

इस दौरान, ब्रिक्स में भारत ने, पाकिस्तान से उदयित होनेवाले आतंकवाद को लक्ष्य करने के बाद, दूसरे ही दिन चीन ने पाकिस्तान का बचाव करने की भूमिका अपनायी थी| ‘किसी भी एक क्षेत्र और धर्म से आतंकवाद को जोड़ना गलत साबित होगा’ ऐसा चीन ने कहा था| उसी वक्त, आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान ने बडा योगदान दिया, ऐसा दावा भी चीन के विदेशमंत्रालय ने किया  था| लेकिन ब्रिक्स में भारत ने अपनायी आक्रामक भूमिका के सामने चीन भी मजबूर हुआ दिखायी दिया, ऐसा दावा पाकिस्तान के विशेषज्ञ कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.