‘रफायल’ और ‘सुखोई’ की जोडी से दुश्मन खौफ में रहेगा – भारत के उप-वायुसेना प्रमुख का दावा

पैरिस – ‘‘रफायल’ और ‘सुखोई-३० एमकेआई’ विमानों की जोडी जबरदस्त है और इसकी क्षमता पाकिस्तान के साथ भारत के अन्य दुश्मनों को डरानेवाली साबित होगी’, यह दावा भारत के उप-वायुसेना प्रमुख आर.के.एस.भदोरिया ने किया है| फ्रान्स में ‘रफायल’ विमान से उडान भरने के बाद उप-वायुसेना प्रमुख ने यह प्रतिक्रिया दर्ज की है| ‘रफायल’ विमान प्रगत हथियार और युद्धतंत्र के साथ भारत पहुंचेंगे, इसका काफी बडा असर भारत की क्षमता पर होगा, इस ओर भी व्हाईस चीफ एअर मार्शल भरोरिया ने ध्यान आकर्षित किया|

भारत और फ्रान्स के वायुसेना का युद्धाभ्यास हालही में हुआ| इस युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल रशियन ‘सुखोई-३० एमकेआई’ के साथ पहुंचा था| इस दौरान रफायल और ‘सुखोई’ विमानों के साथ उडान भर कर भारतीय विमान चालकों ने अपनी क्षमता दिखाई| भारतीय विमान चालकों की कुशलता देखें तो रफायल विमानों का सबसे बेहतर इस्तेमाल वह कर सकेंगे, ऐसा फ्रेंच माध्यमों ने कहा है| इस युद्धाभ्यास के आखरी दिन उप-वायुसेना प्रमुख भदोरिया ने रफायल विमान के साथ उडान भरी| इसके बाद इस विमान के बारे में बोलते समय उन्होंने यह विमान शामिल होने पर भारतीय वायुसेना की क्षमता काफी तादाद में बढेगी, यह कहकर यह विमान ‘गेमचेंजर’ साबित होंगे, यह भी उन्होंने डटकर कहा|

‘भारत सिर्फ ३६ रफायल विमान खरीद रहा है, इतनी सीमित नजरिए से इस व्यवहार की ओर देखा नही जा सकता| बल्कि, यह विमान आधुनिक हथियारों से लैस होंगे|

साथ ही इस विमान का युद्धतंत्र काफी अलग रहेगा| इस वजह से सभी बातों को ध्यान में रखकर शत्रु के विरोध में प्लैन तैयार किया जाएगा| इसी लिए रफायल का समावेश होने पर भारतीय वायुसेना के दांव भी बदलेंगे’, इस ओर उप-वायुसेना प्रमुख ने ध्यान आकर्षित किया|

रफायल और सुखोई-३० एमकेआई इन लडाकू विमानों की जोडी काफी अहम साबित होगी और इस वजह से पाकिस्तान के साथ भारत के अन्य दुश्मन में डरे बिना नही रहेंगे, यह विश्‍वास व्हाईस चीफ एअर मार्शल भदोरिया ने व्यक्त किया| रफायल विमान भारत के बेडे में होते हुए पाकिस्तान भारत पर हमला करने का धाडस भी नही कर सकेगा, यदि ऐसा किया तो पाकिस्तान को बडी किमत चुकानी होगी, यह दावा भदोरिया ने किया|

इस दौरान, उप-वायुसेना प्रमुख भदोरिया फ्रान्स में होते हुए भारत के वायुसेना प्रमुख बी.एस.धनोआ रशिया की यात्रा कर रहे थे| इस दौरान दोनों देशों के सहयोग के मुद्दे पर भी गहरी बातचीत होने का समाचार है| भारत रशिया से १८ ‘सुखोई-३० एमकेआई’ और २१ ‘मिग-२९’ विमान खरीद ने की तैयारी में होने की बातचीत हो रही है| इसी के साथ रशिया ने भारत को अपना अतिप्रगत ‘सुखोई-५७’ विमान देने की तैयारी भी दिखाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.