‘रफाएल’ बारे में याचिका सर्वोच्च न्यायालय ने ठुकराई

नई दिल्ली: फ्रान्स से खरीदारी किए जा रहे रफाएल लड़ाकू विमानों के व्यवहार के विरोध में दाखिल की गयी याचिका सर्वोच्च न्यायालय ने ठुकराई है| इस व्यवहार में भ्रष्टाचार होने का आरोप करके इस याचिका दाखिल की गई थी और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता आवश्यक होने की बात कहकर सर्वोच्च न्यायालय ने यह याचिका ठुकराई है| उसी समय रफाएल के बारे में निर्णय प्रक्रिया की जानकारी प्रस्तुत करने की सूचना सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को की है|

रफाएल, याचिका, सर्वोच्च न्यायालय, ठुकराई, खरीदारी,  नई दिल्ली, निर्मला सीतारामनसर्वोच्च न्यायालय के सरन्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश एस के कौल, न्यायाधीश के एम जोसेफ इनके अदालत ने रफाएल की खरीदारी व्यवहार के विरोध में यह याचिका ठुकराई है| रफाएल की खरीदारी में गलत व्यवहार होने का आरोप शुरू हुआ है और इसकी वजह से विमानों की कीमत कई गुना बढ़ाने के दावे किए जा रहे थे| पर इस बारे में केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है| मूल कीमत एवं शस्त्रों से सज्ज होनेवाले विमानों की कीमत में फर्क यह भ्रष्टाचार का भाग नहीं हो सकता ऐसा रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था|

तथा रफाएल पर जोड़ने जोड़े गए शस्त्र की कीमत उजागर नहीं की जा सकती, क्योंकि इसकी वजह से पाकिस्तान एवं चीन इन देशों को रफाएल पर कौन से शस्त्र जोड़े जा सकते हैं, इसकी जानकारी मिल सकती है, ऐसा भी रक्षा मंत्री सीतारामन ने कहा था| इस पृष्ठभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में याचिका दाखिल की गई थी|

रफाएल, याचिका, सर्वोच्च न्यायालय, ठुकराई, खरीदारी,  नई दिल्ली, निर्मला सीतारामनइस याचिका मे रफाएल के व्यवहार के लिए आवश्यक प्रक्रिया संपन्न नहीं की गई थी, ऐसा आरोप किया था| पर सर्वोच्च न्यायालय ने यह आरोप मंजूर नहीं किया है|

पर केंद्र सरकार द्वारा इस व्यवहार के बारे में निर्णय प्रक्रिया की जानकारी, सर्वोच्च न्यायालय के सामने प्रस्तुत की जाए, ऐसी मांग अदालत ने की है| तथा रफाएल विमानों की कीमत उनपर शस्त्र एवं अन्य तांत्रिक बातों की जानकारी प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा भी सर्वोच्च न्यायालय के अदालत ने कहा है| सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय की वजह से सरकार के इस व्यवहार के बारे में भूमिका का विजय होता दिखाई दे रहा है|

दौरान रफाएल विमानों के व्यवहार को गति मिलने के स्पष्ट संकेत सामने आ रहे हैं| रक्षामंत्री सीतारामन रफाएल के निर्माण प्रक्रिया का ब्यौरा करने के लिए फ्रान्स रवाना हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.