सौदी के दो हवाईअड्डों पर हौथी बागियों के ‘ड्रोन’ हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसना – येमन में हौथी बागियों की हरकतें तीव्र हो रही है| पिछले चौबिस घंटों में हौथी बागियों ने सौदी अरब दे दो हवाई अड्डों पर ड्रोन हमलें किए है| वही, सौदी के एक लष्करी अड्डे पर बैलस्टिक मिसाइल का हमला करने का दावा हौथी बागियों ने किया है| तभी, सौदी की सुरक्षा यंत्रणाओं ने हौथी बागियों के मिसाइल का हमला उधेडने की बात कही है|

हौथी बागियों से जुडे ‘अल मसिराह’ इस चैनल ने रविवार के दिन सौदी के हवाई हमलें होने का समाचार प्रसिद्ध किया| हौथी बागियों ने ‘नजरान’ और ‘अभा’ इन दो हवाईअड्डों पर ड्रोन हमलें करने का दावा इस चैनल ने किया| नजरान हवाई अड्डे पर हमले के लिए ‘कासेफ २के’ इस ड्रोन का इस्तेमाल करने की जानकारी वर्णित चैनल ने दी| नजरान हवाई अड्डे पर किया हमला कामयाब रहा और इस वजह से वहां की हवाई यातायात लंबे समय तक बंद रखी गई, यह दावा हौथी बागियों का प्रवक्ता याह्या सरआ ने किया|

इस ड्रोन हमले के साथ हौथी बागियों ने नजरान प्रांत के ‘सुकाम’ में सौदी और अरब मित्रदेशों के संयुक्त लष्करी अड्डे पर बैलस्टिक मिसाइल का हमला करने की जानकारी इस चैनल ने दी है| इस हमलें में लष्करी इमारत तबाह हुई है और सौदी के लगभग १२ सैनिक मारे जाने की जानकारी ‘सरेआ’ ने दी है, यह दावा इस वृत्तवाहिनी ने किया है| लेकिन, सौदी अरब एवं अरब मित्रदेशों ने हौथी बागियों का यह दावा ठुकराया है|

अपने लष्करी अड्डे पर हौथी बागियों का मिसाइल हमला नही हुआ है| सौदी की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने यह मिसाइल नष्ट करने में कामयाबी हासिल की है| यह जानकारी अरब मित्रदेशों ने दी है| इससे पहले हौथी बागियों ने सौदी के प्रमुख शहरों पर बैलस्टिक मिसाइल छोडा था| यह मिसाइल ईरान में निर्माण किए थे, यह आरोप सौदी एवं अमरिका ने पहले ही किया?था| इस मामले के सबुत भी अंतरराष्ट्रीय वार्ताकारों के सामने रखे गए थे|

इस दौरान, येमन में हौथी बागियों की सहायता से ईरान सौदी की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है, यह आलोचना स्थानिय समाचार पत्र कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.