ईरान पर कार्रवाई करने से दूर रहने पर ईंधन परियोजनाओं पर हो रहे हमलें बढेंगे

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रियाध – ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के लिए जिम्मेदार होनेवाले गुनाहगारों पर कार्रवाई करने से बचकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईंधन परियोजनाओं पर नए हमलें आमंत्रित कर रहा है| इस गैरजिम्मेदार बर्ताव की वजह से दुनिया के उर्जा क्षेत्र के लिए बडा खतरा निर्माण होगा’, यह इशारा दुनिया की सबसे बडी ईंधन उत्पादक कंपनी ‘अराम्को’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिन नसीर ने दिया है| साथ ही सिधे जिक्र करने से दूर रहकर नसीर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर कार्रवाई करने के लिए निवेदन दिया है|

पिछले महीने में १४ सितंबर के रोज सौदी अरब के ‘अबकैक’ और ‘खुरैस’ इन दो ईंधन परियोजनाओं पर ड्रोन्स एवं मिसाइलों के हमलें हुए थे| दुनिया में सबसे बडी ईंधन परियोजना अराम्को कंपनी ने ‘अबकैक’ में बनाई है| इसी परियोजना पर यह हमलें हुए थे|

सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हुए इन हमलों की जिम्मेदारी येमन के हौथी बागियों ने स्वीकारी थी| लेकिन, इतनी तीव्रता के हमलें करने की क्षमता हौथी बागी नही रखते है और यह हमलें ईरान ने ही किए है, यह आरोप सौदी ने किया था| इस के सबुत भी सौदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किए थे| अमरिका, ब्रिटेन, एवं फ्रान्स और जर्मनी ने भी सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के लिए ईरान को ही जिम्मेदार कहा था|

इन हमलों के बाद खाडी क्षेत्र में अपने ईंधन टैंकर और हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए अमरिका, ब्रिटेन ने पर्शियन खाडी में अपने युद्धपोत भेजे थे| वही, ईरान ने भी हम पर हमला हुआ तो इस्रायल पर भी हमला होगा, यह धमकी दी थी| इस वजह से दो सप्ताह के लिए पर्शियन खाडी में काफी तनाव निर्माण हुआ था| संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में भी सौदी ने यह मुद्दा उपस्थित किया?था| लेकिन, इसके बाद इस मुद्दे पर से कुछ तादाद में ध्यान हटा हुआ दिख रहा है|

इस पृष्ठभूमि पर अराम्को के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिन नसीर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपनी परियोजनाओं पर हुए हमलों की तीव्रता का एहसास कराया है| अपने ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के लिए जिम्मेदार होनेवालों पर कार्रवाई नही की तो ऐसे हमलें अन्य ईंधन परियोजनाओं पर भी होते रहेंगे और जागतिक उर्जा क्षेत्र पर एक बडी आपत्ति गिरेगी, यह कहकर नासीर ने ऐसी स्थिति में ईंधन के दामों में उछाल होगा और इसके काफी भयंकर परीणाम दुनिया को भुगतने होंगे, यह इशारा भी उन्होंने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.