राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की यात्रा में भारत-अमरिका ने किए तीन समझौते

नई दिल्ली: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की इस भारत यात्रा में दोनों देशों में तीन समझौते हुए है| इनमें ईंधन और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने का भी समावेश है| भारत और अमरिका के संबंध पहले कभी नही थे उतनी अच्छी स्थिति में है, यह बयान अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया है| तभी, भारत के प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमरिका के बीच सहयोग व्यापक बना है और दोनों देशों में विकसित हो रहे इस सहयोग का श्रेय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की निती को दिया है|

प्रधानमंत्री मोदी और अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय बातचीत होने के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त निवेदन जारी किया| इस दौरान बोलते समय प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों में विकसित हो रहे सहयोग पर संतोष जताया| भारत और अमरिका के बीच सहयोग के नए दालन खुले हो रहे है| भारत ने अमरिका से ईंधन की खरीद शुरू की है, यह जानकारी देकर इस क्षेत्र का सहयोग आगे के समय में व्यापक होगा, यह विश्‍वास प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया|

उर्जा, यात्रि विमान, रक्षा और उच्च शिक्षा इन चार क्षेत्रों में पिछले चार से पांच वर्षों में भारत और अमरिका के सहयोग से करीबन ७० अरब डॉलर्स के व्यवहार हुए है, इसका एहसास प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाया| साथ ही सामरिक और धारणात्मक स्तर पर दोनों देशों का सहयोग अधिक से अधिक व्यापक होने की बात कहकर आज के दौर में भारतीय रक्षादलों का सबसे अधिक युद्धाभ्यास अमरिकी रक्षादलों के साथ हो रहा है, इस ओर भी प्रधानमंत्री ने ध्यान केंद्रीत किया|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने भी जागतिक स्तर पर भारत की अहमियत बडी होने की बात कहकर अगले दौर में भारत की अहमियत अधिक से अधिक बढती रहेगी, यह दावा किया| भारत और अमरिका आतंकवाद का लक्ष्य बने है और दोनों देश अगले दौर में आतंकवाद के विरोध में एक होंगे, यह भी ट्रम्प ने आगे कहा| पर, पाकिस्तान में स्थित आतंकवाद पर बोलते समय ट्रम्प ने काफी सावधानी से भूमिका अपनाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकवाद की समस्या का मुकाबला कर रहे है, यह दावा भी किया| साथ ही कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए मध्यस्थता करने का प्रस्ताव भी ट्रम्प ने इस दौरान पेश किया| पर, यदि भारत को मंजूर होगा तो ही इसके ल्लिए पहल करेंगे, यह बात ट्रम्प ने कही|

Leave a Reply

Your email address will not be published.