जर्मनी में एक अरब यूरो के नशिले पदार्थ जब्त – हैम्बर्ग में दाखिल जहाज पर की कार्रवाई में ४.५ टन कोकेन बरामद

बर्लिन – जर्मनी के ‘कस्टम डिपार्टमेंट’ ने हैम्बर्ग बंदरगाह में किए छापे में करीबन एक अरब युरो के नशिले पदार्थ जब्त किए है| लैटिन अमरिकी देश से पहुंचे एक जहाज पर छापा करके यह नशिले पदार्थ जब्त करने की जानकारी दी गई है| इस कार्रवाई में ४.५ टन कोकेन बरामद होने की जानकारी जर्मन यंत्रणा ने दी है| जर्मनी में एक छापे में अबतक बरामद किया गया नशिले पदार्थों का यह सबसे बडा भंडार होने की बात कही जा रही है|

जर्मनी का हैम्बर्ग बंदरगाह यूरोप का प्रवेशद्वार जाना जाता है| कुछ दिन पहले इस बंदरगाह में उरूग्वे इस लैटिन अमरिकी देश एक जहाज पहुंचा था| यह जहाज बेल्जियम के ‘एंटवर्प’ शहर से सोयाबीन लेकर जा रहा है, यह दिखाया गया था| इस जहाज पर जांच करने पर जहाज में छिपाया गया नशिले पदार्थों का बडा भंडार बरामद हुआ|

यूरोप में दाखिल हो रहे अधिकांश नशिले पदार्थ लैटिन अमरिकी देशों से आने की बात पहले ही स्पष्ट हुई है| इस वजह से जर्मनी की कार्रवाई नशिले पदार्थों की तस्करी करनेवालों का नेटवर्क तबाह करने के नजरिए से अहम समझी जा रही है| पिछले वर्ष से यूरोप में इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत अन्य देशों में बडी कार्रवाई की गई है और इस दौरान बडी तादाद में नशिले पदार्थ बरामद किए गए थे| यूरोप के साथ अमरिका में भी नशिले पदार्थों के व्यापार के विरोध में आक्रामक मुहीम शुरू की गई है|

जून महीने में अमरिका के प्रमुख व्यापारी फिलाडेल्फिया बंदरगाह में एक अरब डॉलर्स किमत का कोकेन का भंडार जब्त किया गया था| अमरिकी यंत्रणा ने वहां पर ‘एमएससी गयाने’ नाम के जहाज से लाया गया १७ टन कोकेन का भंडार बरामद किया था| उससे पहले मई से जुलै के दौरान अमरिकी यंत्रणा ने मेक्सिको, सेंट्रल अमरिका एवं दक्षिण अमरिका के तटीय क्षेत्र में की कार्रवाई में १७,६९० टन कोकेन और मारिजुआना जब्त किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.