अमरीका ने ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ का प्रमुख सय्यद सलाहुद्दीन को ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकी’ घोषित किया

वॉशिंग्टन/इस्लामाबाद, दि. २७: भारत में हुए कई आतंकी हमलों का मास्टरमाईंड और ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इस पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन का प्रमुख सय्यद सलाहुद्दीन को अमरीका ने ‘आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित किया है| सलाहुद्दीन और उससे जुडे किसी भी संगठन या व्यक्ति के साथ संपर्क रखनेवालों पर भी अमरीका ने निर्बंध लगाने की घोषणा की है| इस कार्रवाई की वजह से झटका लगे पाकिस्तान ने अमरीका के इस निर्णय को गलत बताया है|

आंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी

सय्यद सलाहुद्दीन यह आतंकी है और उसपर संयुक्त राष्ट्र संगठन निर्बंध लगायें, ऐसा प्रस्ताव भारत ने राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के सामने रखा था| लेकिन पिछले दो सालों से ‘टेक्निकल वजह’ का बहाना करते हुए चीन ने सलाहुद्दीन पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया में रोड़े पैदा किये थे| इस वजह से अमरीका का यह निर्णय एक ही समय, पाकिस्तान के साथ चीन को भी चेतावनी देनेवाला है|

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की द्विपक्षीय चर्चा शुरू होने से कुछ घंटे पहले अमरीका के विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की| सलाहुद्दीन का ‘स्पेशली डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट’ ऐसा ज़िक्र करते हुए उसपर कड़े निर्बंध लगाए हैं| ‘अमरिकी नागरिक अथवा अमरीका की सुरक्षा, विदेश नीति या अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरनात साबित होनेवाला आतंकवादी’ ऐसा अमरीका ने सलाहुद्दीन का ज़िक्र किया है|

यह कार्रवाई करते समय अमरीका के विदेमंत्रालय ने भारत से प्राप्त जानकारी का उल्लेख किया है| पिछले साल सलाहुद्दीन और उसके आतंकी संगठन ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ ने जम्मू-कश्मीर में संघर्ष भड़काने की कोशिश की थी| साथ ही, भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए कश्मीरी युवकों का ‘आत्मघाती हमलावरों’ के रूप में इस्तेमाल करने की धमकी सलाहुद्दीन ने दी थी| इस वजह से सलाहुद्दीन यह भारत के और भारत स्थित अमरीका के हितसंबंधो के लिए ख़तरनाक है, ऐसा इल्ज़ाम अमरीका के विदेश मंत्रालय ने लगाया है|

पिछले छह महिनों से भारत और अमरीका की यंत्रणा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी और आतंकी संगठनों पर की कार्रवाई के बारे में चर्चा कर रहे हैं| इसमें सय्यद सलाहुद्दीन पर कार्रवाई करने का मुद्दा भी शामिल था| भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने इसके लिए अमरीका का दौरा करके, अमरिकी सुरक्षा सलाहकार लेफ्टनंट जनरल एच. आर. मॅकमास्टर से मुलाक़ात की थी| इस पृष्ठभूमि पर अमरीका ने सलाहुद्दीन पर यह कार्रवाई की है, ऐसा कहा जा रहा है| भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने अमरीका की इस घोषणा का स्वागत किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.