पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पर होने वाले हमलों को प्रत्युत्तर देने का भारतीय सेना को अधिकार – भारतीय सेना के ‘डीजीएमओ’ (मिलिट्री ऑपरेशन) लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट

जम्मू/नई दिल्ली, दि. १७: पुंछ और राजौरी के सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह ७.३० के करीब गोलाबारी करते ही इस इलाके में दोनों सेनाओं में जोरदार गोलाबारी हुई| पाकिस्तान के इस हमले में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक ९ साल की छोटी लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी| इसके पहले रविवार को भारतीय सेना ने किए हुए हमले में पाकिस्तान के ४ जवान मारे जाने का दावा पाकिस्तान ने किया है| पाकिस्तानी सैनिक सीमा इलाकों में बार बार हमले करके युद्धबंदी समझौते का भंग कर रहे हैं और इन हमलों को प्रत्युत्तर देने का अधिकार भारतीय सेना ने अपने पास सुरक्षित रखा है, इन शब्दों में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों ने पाकिस्तान को जवाब दिया है|

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए भारतीय जवानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान की सेना ‘स्नाइपर’ का इस्तेमाल कर रही है| इन स्नाइपर के हमलों में पिछले चार दिनों में भारत के ३ जवान शहीद हुए हैं और पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह फिर से राजौरी और पुंछ में गोलाबारी और मोरटर्सका हमला किया| इस हमले में भारतीय सेना के नायक मुदसिर अहमद शहीद हुए| ३७ वर्षीय मुदसिर अहमद जिस बंकर में तैनात थे उस बंकर को उड़ाने के लिए मोरटर्स का इस्तेमाल किया गया था| इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने सीमा इलाके के बालकोट, मंजाकोट और बारोती के रियासी क्षेत्र में मोरटर्स का इस्तेमाल किया है| बारोती के हमले में एक ९ साल की छोटी लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी और अन्य तीन नागरिक जख्मी हुए| इस हमले की वजह से यहॉं के स्कूलों को बंद करना पडा और नागरिकों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी गई|

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमाक्षेत्र में जुलाई में किए हुए विविध हमले में अब तक भारत के ७ जवान शहीद हुए हैं| इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को भारतीय जवानों ने की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की जीप नदी में गीर गई और इस हादसे में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने का दावा किया| कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर से लगकर पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर में अथमुकाम सेक्टर में यह हादसा होने का दावा पाकिस्तानी सेना ने किया|

पाकिस्तानी सेना के सीमावर्ती क्षेत्र में बार बार हमले हो रहे हैं, ऐसे में सोमवार के दिन दोनों देशों के सेना अधिकारीयों बीच फोन पर चर्चा हुई| इस चर्चा के दौरान भारतीय सेना के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिटरी ऑपरेशन’ लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट ने पाकिस्तान के समस्तरिय सेना अधिकारी मेजर जनरल साहीर शमशाद मिर्झा से चर्चा की| इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारीयों ने अथमुकाम सेक्टर में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत भारतीय जवानों के हमले में होने का मुद्दा उपस्थित किया| इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना अधिकारी ने कहा कि, इन हमलों को प्रत्युत्तर देने का अधिकार भारतीय सेना ने अपने पास सुरक्षित रखा है|

पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह पुंछ और राजौरी में किए हमले में भारत का एक जवान शहीद होने के तीन घंटों बाद, १०.३० के आसपास दोनों देशों के सेना अधिकारीयों ने फोन पर चर्चा की| साथ ही सीमा पर शांति कायम रखने की भारत की कोशिश है, इस बात को भी भारतीय सेना अधिकारीयों ने स्पष्ट किया| पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पर हमले शुरू हैं और भारतीय जवान इनके हमलों का करारा जवाब दे रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तानी सेना अधिकारीयों ने पहल करके हॉटलाइन से भारतीय अधिकारीयों से संपर्क किया|

१० मिनिट तक चली इस बातचीत के दौरान भारतीय जवान सिर्फ पाकिस्तान की घुसपैठ रोकने के लिए और पाकिस्तानी पोस्ट से होने वाले हमलों का जवाब देने के लिए ही गोलीबारी करते हैं, इस बात को भारतीय अधिकारीयों ने स्पष्ट किया| साथ ही आतंकवादियों को घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तानी सेना के पोस्ट मदद कर रहे हैं, जिससे भारत-पाक सीमा की शांति भंग हो रही है, इस बात को भी भारतीय अधिकारीयों ने स्पष्ट किया| इस महीने में अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा पर २३ हमले करके युद्ध बंदी समझौते का भंग किया है| इसमें से एक हमले में पाकिस्तान के ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ के कमांडो भी शामिल थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.