‘ब्लैक सी’ में ‘एम्फिबियस असॉल्ट शिप’ की तैनाती करके अमरीका का रशिया को इशारा

black-sea-amphibious-assault-ship-3वॉशिंग्टन/मास्को – अमरीका और रशिया के बीच बीते कुछ महीनों से बढ़ रहा तनाव अधिक बिगड़ने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। ‘ब्लैक सी’ में अमरीका, युक्रैन और नाटो सदस्य देशों के युद्धाभ्यास को रशिया का तीव्र विरोध हो रहा है और रशिया ने आक्रामक गतिविधियाँ शुरू करने की बात सामने आयी है। रशिया की इस आक्रामकता को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरीका ने ‘ब्लैक सी’ क्षेत्र में ‘एम्फिबियस असॉल्ट शिप’ की तैनाती की है। अमरीका की इस कार्रवाई पर रशिया की तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त होने की संभावना विश्‍लेषकों ने जताई है।

black-sea-amphibious-assault-ship-2जून के अन्त में युक्रैन और नाटो के ३० सदस्य देशों ने ‘सी ब्रीज़ २०२१’ नामक नौसेना युद्धाभ्यास की शुरूआत की है। दो हफ्ते जारी रहनेवाले इस युद्धाभ्यास में ३० युद्धपोत, ४० लड़ाकू विमान और पांच हज़ार से अधिक सैनिक शामिल हुए हैं। रशिया और पश्‍चिमी देशों के बीच अलग अलग मुद्दों पर तनाव जारी होते हुए इस युद्धाभ्यास का आयोजन होने से रशिया ने इस पर तीव्र नाराज़गी व्यक्त की है। अमरीका, युक्रैन और नाटो का यह युद्धाभ्यास यानी रशिया को स्पष्टरूप से उकसाने की हरकत का आरोप भी लगाया गया है।

black-sea-amphibious-assault-ship-1इस पृष्ठभूमि पर अमरीका की ‘सिक्स्थ फ्लीट’ ने ‘यूएसएनएस युमा’ नामक युद्धपोत की तैनाती ध्यान आकर्षित करनेवाली घटना साबित हो रही है। इस युद्धपोत पर हेलिकॉप्टर्स के लिए लौंच पैड़ समेत बख्तरबंद गाड़ियों के लिए स्वतंत्र जगह उपलब्ध है। मिलिटरी सीलिफ्ट कमांड का हिस्सा होनेवाले इस युद्धपोत के ज़रिये किसी हिस्से में ‘यूएस मरिन्स’ की पूरी टुकड़ी तैनात करना मुमकिन है। इस वजह से स्वतंत्र लष्करी मुहिम चलाने के नज़रिये से यह युद्धपोत बड़ी अहम है।

अमरीका की ‘एम्फिबियस असॉल्ट शिप’ के ब्लैक सी में पहुँचने के दौरान रशिया ने फिर से इस क्षेत्र में अपने बॉम्बर विमान रवाना करने की बात सामने आयी है। बुधवार के दिन रशियन ‘टीयू-२२ एम ३ बॉम्बर्स’ ने ‘ब्लैक सी’ के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की जानकारी रशिया के रक्षा विभाग ने प्रदान की। इन बॉम्बर्स के साथ लड़ाकू ‘एसयू-३० एम २’ विमानों ने भी इस क्षेत्र में उड़ान भरने की बात रशियन रक्षा विभाग ने साझा की है। इसी दौरान रशिया ने अपने दो युद्धपोत भूमध्य समुद्री क्षेत्र से ‘ब्लैक सी’ में बुलाने का वृत्त भी प्रसिद्ध हुआ है। इनमें ‘एडमिरल एसेन’ विध्वंसक समेत ‘मोस्कवा’ नामक ‘मिसाइल क्रूज़र’ का समावेश है।

इसी बीच, रशिया के लड़ाकू विमानों ने अमरिकी नौसेना के गश्‍त विमान ‘पी-८ पोसायडन’ को रोकने का दावा रशिया के ‘नैशनल डिफेन्स कंट्रोल सेंटर’ ने किया है। अमरीका ने अभी इस वृत्त की पुष्टी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.