मुहीम कामयाब हुए बिना अफगानिस्तान से अमरिका पीछे नही हटेगी – अमरिकी रक्षादल प्रमुख जनरल मार्क मिली

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘अफगाणिस्तान में मौजूद आतंकियों को जड से उखाडकर फेंकना ही अमरिका ने अफगान मुहीम का लक्ष्य बनाया था| यह मुहीम अभी भी पूरी नहीं हुई है| यह मिशन पूरा होने तक अमरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाएगी नही, यह ऐलान अमरिका के रक्षादल प्रमुख जनरल मार्क मिली ने किया है| जनरल मिली ने किया यह ऐलान अफगान तालिबान के लिए इशारा होने का दावा हो रहा है| अमरिकी सेना अफगानिस्तान से पूरी तरह से वापसी करे, यह मांग अफगान तालिबान ने की थी| पर, जनरल मिली ने वापसी की संभावना ठुकराकर आतंकी संगठन के विरोध में कार्रवाई तीव्र करने के संकेत दिए है|

अमरिका में प्रमुख न्यूज चैनल से बातचीत करने के दौरान रक्षादल प्रमुख जनरल मार्क मिली ने अफगानिस्तान में की गई सेना तैनाती का समर्थन किया| जिस प्रमुख कारण के लिए अमरिका ने अफगानिस्तान में सेना तैनात की है, वही अभी प्राप्त नही हुआ है, यह दावा जनरल मिली ने किया| साथ ही अमरिका का उद्देश्य पूरा करने के लिए अफगान सरकार औड़ सुरक्षा यंत्रणा के सहयोग की उम्मीद होने की बात जनरल मिली ने कही|

/११ का आतंकी हमला होने के बाद अमरिका ने अफगानिस्तान में लष्करी मुहीम शुरू करने का ऐलान किया था| अमरिका पर हमला करनेवाले आतंकियों के लिए अफगानिस्तान पनाह लेने का स्थान ना बनें, इस लिए अमरिका पिछले १८ वर्षों से इस देश में कार्रवाई कर रहा है और अगले समय में भी अमरिका का यह उद्देश्य पूरा होने तक अपने सैनिक अफगानिस्तान से पीछे नही हटेंगे, ऐसा जनरल मिली ने स्पष्ट किया|

अमरिका का यह अफगान मिशन अभी तक पूरा नही हुआ है| यह मिशन पूरा करने के लिए अफगान सरकार और सुरक्षा यंत्रणाओं को अपनी देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी होगी| अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अमरिका एवं अन्य देशों पर आतंकी हमलें करने के लिए नही होगा, इसका ध्यान अफगान सरकार और सेना को रखना होगा, यह संदेशा जनरल मिली ने दिया है|

अफगाणिस्तान आतंकियों से मुक्त करने के लिए इस देश की सरकार एवं सेना की कोशिश जारी है| पर, इसके लिए और थोडे समय की जरूरत होगी, यह कहकर तबतक अमरिका सेना नही हटाएगी, ऐसा अमरिकी रक्षादल प्रमुख ने डटकर स्पष्ट किया| अमरिका की भलाई के लिए अफगानिस्तान में यह सेना तैनाती जरूरी होने की बात जनरल मिली ने कही|

फिलहाल अमरिका के १४ हजार सैनिक अफगानिस्तान में तैनात है| अफगानिस्तान में स्थिरता रखनी है तो अमरिकी सेना पूरी तरह से हटाने की मांग अफगान तालिबान ने कुछ हफ्तें पहले ही रखी थी. पर, अफगानिस्तान में शुरू तालिबान के हमलें अभी बंद ना होने का आरोप रखकर अमरिका ने यहां पर तैनात सेना हटाने से इन्कार किया था| इसके बाद तालिबान ने अमरिकी सैनिक और लष्करी अड्डे को लक्ष्य करना शुरू किया है| इस पृष्ठभूमि पर जनरल मिली ने अफगानिस्तान से वापसी करने का सवाल खतम करके तालिबान को चेतावनी दी हुई दिख रही है|

इसी बीच अफगान सेना ने रविवार के दिन लोगार प्रांत में की कार्रवाई में तालिबान का वरिष्ठ कमांडर वैसुद्दीन को मार गिराया| पिछले हफ्ते में अफगान न्यायाधीश पर हुए हमलें की साजिश तालिबान कमांडर वेसुद्दीन ने की थी| साथ ही चीन ने अफगानिस्तान संबंधी बातचीत आयोजित करके इस बातचीत में तालिबान को शामिल किया था| इसका असर अमरिका की भूमिका पर होता दिख रहा है| इस वजह से अफगानिस्तान में सेना की तैनाती रखने के मुद्दे पर अमरिकी सेना अधिकारी और भी आक्रामक भूमिका अपनाते दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.