‘ब्रेक्झिट’ के लिए ब्रिटन का ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : युरोपीय महासंघ की जबरदस्त चेतावनी

ब्रुसेल्स/लंडन दि. ३० : ब्रेक्झिट को लेकर चल रही बातचीत में से अधिक फ़ायदा उठाने के लिए, सुरक्षा के मुद्दे का ‘सौदेबाज़ी’ की तरह इस्तेमाल करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, ऐसी चेतावनी युरोपीय महासंघ ने ब्रिटन को दी| बुधवार को ब्रिटन ने ‘ब्रेक्झिट’ के संदर्भ का पत्र युरोपीय महासंघ को दिया| इस पत्र में प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने, ‘ब्रेक्झिट’ पर यदि अपेक्षित समझौता नहीं हुआ, तो गुनाहगारी और आतंकवाद के खिलाफ का सहयोग कमज़ोर होगा, ऐसे बयान किये हैं| ब्रिटीश प्रधानमंत्री की इस धमकी पर युरोपीय महासंघ से तीव्र प्रतिक्रिया आयी है|

ब्रिटन का ब्लैकमेल‘एक सज्जन की तरह महिला से बात करने के लिए मैं ‘ब्लैकमेल’ इस शब्द का विचार और उच्चार भी नहीं कर सकता| युरोपीय लोगों की रक्षा यह बहुत महत्त्वपूर्ण मुद्दा है| इस मुद्दे पर सौदा होगा, ऐसा विचार भी नहीं कर सकते हैं| भविष्यकालीन साझेदारी की दृष्टि से यह बात जान लेना बहुत आवश्यक है और अन्य किसी भी बात के साथ उसकी अदला-बदली नहीं हो सकती’, इन बयानों में युरोपीय महासंघ के ‘ब्रेक्झिट समन्वयक’ गाय व्हरहॉफस्टॅट् ने चेतावनी दी|

युरोपीय संसद के वरिष्ठ सदस्य गिआनी पिटेला ने इस मुद्दे की आलोचना की| ‘ब्रेक्झिट संबंधित बातचीत के दौरान नागरिकों की जान से खेलना खतरनाक है|  थेरेसा में के लिए यह अच्छी शुरुआत नहीं है| यह ब्लैकमेल का भाग है, लेकिन रक्षा सभी नागरिकों के लिए अच्छी बात है और उसका सौदा नहीं हो सकता’, ऐसे पिटेला ने ज़ोर देकर कहा है| ब्रिटीश प्रधानमंत्री के पत्र के मसुदे पर जर्मन चॅन्सेलर मर्केल ने भी नाराज़गी जतायी है|

ब्रिटन का ब्लैकमेल‘ब्रेक्झिट संबंधित बातचीत में सबसे पहले, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ जो संबंध स्थापित किये हैं, उनसे अलग कैसे होना है, यह निश्‍चित होगा| इस सवाल का जवाब मिलने के बाद ही भविष्यकालीन संबंधों पर बातचीत शुरू होगी’, ऐसे मर्केल ने सुनाया है| युरोपीय कमिशन के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने, ब्रेक्झिट को लेकर ब्रिटन को एक न एक दिन ज़रूर पछतावा होगा, ऐसी चेतावनी दी|

बुधवार को ब्रिटन के युरोपीय महासंघ स्थित राजदूत सर टिम फॅरो ने, युरोपीयन कौन्सिल के प्रमुख डोनाल्ड टस्क के पास ‘ब्रेक्झिट’ प्रकिया शुरू करने की तैयारी दर्शानेवाला पत्र सौंपा है| इस पत्र में थेरेसा में ने, व्यापार और रक्षा के मुद्दे पर आक्रामक बयानों का इस्तेमाल किया है|

ब्रिटन को यदि बिना किसी समझौते के, युरोपीय महासंघ छोड़ना पड़ा, तो व्यापार के मुद्दे पर ‘वर्ल्ड ट्रेड़ ऑर्गनाइज़ेशन’ के निकषों पर दोनों तरफ़ से संबंध होंगे| समझौता यदि असफल हुआ, तो रक्षा का विचार न करते हुए गुनाहगारी और आतंकवाद पर का सहयोग कमज़ोर होगा, इसका एहसास होना चाहिए’, ऐसी चेतावनी ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पत्र द्वारा दी है| उसी समय, महासंघ से बाहर जाते वक्त ही भविष्य की साझेदारी के नियम तय करने होगे, ऐसी आग्रही भूमिका ब्रिटन ने अपनायी है|

लेकिन महासंघ समेत सदस्य देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने इस बात को तीव्र विरोध दर्शाया है| इससे भविष्य में ‘ब्रेक्झिट’ के मुद्दे पर ब्रिटन और महासंघ के बीच का विवाद अधिक तीव्र होने के संकेत मिले हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.