दो वर्षों से बाहरिन कर रहा है इस्रायल के साथ संबंध सुधारने की कोशिश – इस्रायली वृत्तवाहिनी का दावा

Third World Warजेरूसलम: ईरान का परमाणु कार्यक्रम और खाड़ी क्षेत्र में बढ़ता प्रभाव रोकने के लिए अरब देशों ने इस्रायल से सहयोग प्रस्थापित करने के लिए प्रयत्न शुरू किए हैं| इस संदर्भ में पिछले ४ महीनों में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू और अन्य नेताओं ने अरब देशों के दौरे किए थे| लेकिन इसके पहले से ही अरब देशों ने इस्रायल से संबंध बनाने के लिए प्रयत्न शुरू करने की जानकारी सामने आ रही है| २ वर्षों पहले बाहरीन में गुप्त रूप से इस्रायल से सहयोग प्रस्थापित करने के संबंध में चर्चा हुई थी, ऐसा इस्रायल के वृत्त माध्यम ने प्रसिद्ध किया है|

सन २०१७ में म्युनिक में हुए सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में बाहरीन के विदेश मंत्री ‘खालिद बिन अहमद अल खलीफा’ ने त्झिपी लिव्ह्नी से गोपनीय भेंट की थी| इस भेंट में विदेश मंत्री खालिद ने इस्रायल के साथ सहयोग स्थापित करने के लिए बाहरीन उत्सुक होने की बात स्पष्ट की थी| उसके लिए बाहरीन के राजा ‘हमाद बिन इसा अल खलीफा’ इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू से भेंट करने के लिए तैयार होने की बात विदेश मंत्री खालिद ने कही थी|

दो वर्षों, बाहरिन, कर रहा, इस्रायल, साथ संबंध, सुधारने, कोशिश, इस्रायली वृत्तवाहिनी, दावाइस बैठक से संबंधित एक इस्रायली वृत्त अधिकारी ने नाम घोषित ना करने के शर्त पर इस्रायली वृत्त माध्यम को यह जानकारी दी है| बाहरीन ने दिए इस प्रस्ताव का आगे चलकर क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है| फिर भी लिव्ह्नी ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया देने की बात टाली है| पिछले कई महीनों में इस्रायल और बाहरीन में उजागर तौर पर सहयोग स्थापित हो रहा है| पिछले वर्ष इस्रायल के प्रतिनिधिमंडल ने बाहरीन का दौरा किया था| उसके बाद बाहरीन के राजा ने भी पश्चिम जेरूसलम इस्रायल की राजधानी होने की बात घोषित की थी|

इस्रायल और अरब देश में सहयोग प्रस्थापित करने के लिए जोरदार गतिविधियां शुरू है| पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में इस्रायली प्रधानमंत्री ने ओमान का दौरा किया था| तथा इस्रायल के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात को भेंट देने की खबरें प्रसिद्ध हुई थी| इससे भी व्यतिरिक्त इस्रायल और सऊदी अरेबिया के नेता एवं अधिकारियों में गोपनीय बैठक होने के दावे किए गए थे|

ईरान के विरोध में इस्रायल और अरब देशों में नए संगठन निर्माण करने के लिए अमरिका ने पोलैंड में एक बैठक का आयोजन किया है| आने वाले कुछ ही घंटों में यह बैठक शुरू होने वाली है| जिसमें सऊदी, बाहरीन, ओमान, इजिप्ट, जॉर्डन के साथ लगभग ६० देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं| तथा इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू भी मंगलवार को इस बैठक के लिए रवाना होंगे| इससे पहले भी इस्रायली वृत्त माध्यम ने अरब देशों के साथ सहयोग की खबरें प्रसिद्ध करके, ईरान के विरोध में खाड़ी क्षेत्र में बहुत बड़ा संगठन निर्माण होने के संकेत दिए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.