दो अमरिकी शहरों ने हैकर्स को फिरौती में दिए ११ लाख डॉलर्स के ‘बिटकॉईन’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरफ्लोरिडा: अमरिका के ‘फ्लोरिडा’ प्रांत के दो शहर सायबर हमला करनेवाले हैकर्स को ‘बिटकॉईन्स’ के माध्यम से ११ लाख डॉलर्स की फिरौती देने के लिए विवश हुए| हैकर्स ने सायबर हमला करके फ्लोरिडा के रिव्हिएरा बीच और लेक सिटी इन दो शहरों की प्रशासकीय संगणक यंत्रणा बंधक बना रखी थी| यह यंत्रणा फिर से कार्यरत करने की हर एक कोशिश नाकाम होनेपर दोनों शहरों के प्रशासन को हैकर्स को बिटकॉईन के माध्यम से फिरौती की रकम चुकानी पडी है| पिछले महीने में अमरिका के मेरिलैंड प्रांत के बाल्टिमोर शहर पर किए गए सायबर हमले में शहर की प्रशासकीय यंत्रणा करीबन तीन सप्ताह बंधक बनाकर रखी गई थी, यह चौकानेवाली जानकारी उजागर हुइ|

पिछले वर्ष से अमरिकी शहरों पर सायबर हमलें होने की घटनाएं बढ रही है और प्रशासन को बंधक करने की कम से कम चार घटना सामने आ चुकी है| इनमें टेक्सास के सैन ऐंटोनिओ, मेरीलैंण्ड प्रांत के बाल्टिमोर और फ्लोरिडा के दो शहरों का समावेश है| इन शहरों के अलावा अन्य शहरों की अलग अलग प्रशासकीय यंत्रणा भी हैकर्स ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखी थी| यह जानकारी अमरिकी सूत्रों ने दी| लेकिन, बिटकॉईन्स के माध्यम से इतनी बडी तादाद में रकम बतौर फिरौती देने की यह पहली घटना है|

फ्लोरिडा प्रांत के रिव्हिएरा बीच और लेक सिटी इन दोनों शहरों के प्रशासन की संगणक यंत्रणा सायबर हमलों में बंद रही थी| यह यंत्रणा शुरू करने के लिए सायबर सुरक्षा कंपनियां और सरकारी यंत्रणा ने हर तरह की कोशिश की| लेकिन, यह कोशिश नाकाम साबित होने पर फिरौती चुकाने के लिए यह दोनों शहर विवश होने की बात स्पष्ट हुई| रिव्हिएरा बीच शहर के प्रशासन ने छह लाख डॉलर्स के बिटकॉईन हैकर्स को बतौर फिरौती दिए है|

लेक सिटी प्रशासन ने पांच लाख डॉलर्स के ४२ बिटकॉईन्स की फिरौती देने की जानकारी प्राप्त हुई है| लेक सिटी जैसे छोटे शहर को इस तरह से समस्या का सामना करना होगा, यह एहसास भी कभी नही हुआ था, इन शब्दों में शहर के मेयर स्टीफन विट ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.